सांथा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत पुनया में नवजीवन चैरीटेबल ट्रस्ट द्वारा जरूरत मंदो में वितरित किया गया कम्बल।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अनिल त्रिपाठी तो विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख सांथा अरविंद जयसवाल रहे।
संतकबीरनगर-गरीबों की सेवा करना पुनीत कार्य है उक्त बातें सांथा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत पुनया में गरीब और जरूरतमंद लोगों में नवजीवन चैरीटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अनिल त्रिपाठी ने बतौर मुख्य अतिथि बोले। श्री त्रिपाठी ने अपने सम्बोधन में कहा कि संस्था द्वारा जरूरत और गरीब लोगों में यह जो कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।यह एक पुनीत और नेक कार्य है। संस्थाओं द्वारा गरीबों की सेवा के लिए आगे आना बहुत ही सराहनीय कार्य है।हम संस्था के संस्थापक ज्ञानचंद जयसवाल जी को इस नेक काम के लिए कोटिश: धन्यवाद देते हैं साथ ही साथ कार्यक्रम के आयोजक ग्राम पंचायत पुनया के राजस्व गांव के भुलकी निवासी छोटे भाई समान समाजसेवी विष्णु स्वरूप ( मुन्ना) को भी धन्यवाद देता हूं। विष्णु स्वरूप द्वारा समाज के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जाता है। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि पहुंचे ब्लाक प्रमुख सांथा अरविंद जयसवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि नवजीवन चैरीटेबल ट्रस्ट द्वारा इस ठंड में गरीबों और जरूरतमंदों में जो कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है वह काफी पुनीत और नेक कार्य है। जहां गरीबों की मदद करने की बात आए वहां हम लोगों को बढ चढकर हिस्सा लेना चाहिए। हम ट्रस्ट के संस्थापक भाई ज्ञानचंद जयसवाल जी और आयोजक भुलकी निवासी परममित्र विष्णु स्वरूप और बड़े भाई बालमुकुंद पांडेय को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत पुनया और राजस्व गांव भुलकी दोनों गांवों को मिलाकर कुल 150 लोगों में कम्बल वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन रामचंद्र शुक्ल ने किया। प्रधान प्रतिनिधि पुनया बैजनाथ ओझा, प्रधान प्रतिनिधि छिबरा अजीत निषाद, प्रधान प्रतिनिधि महादेवा विनोद दूबे, बालमुकुंद पांडेय, नन्हे, राकेश पाण्डेय, गणेश कुमार,संतू राम,राम कुमार,सुजीत कुमार, मनोज जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।