संतकबीरनगर-पशुपालकों के साथ बेरोजगारों के लिए एक खुश ख़बर यूपी के संतकबीरनगर जिले से है जहाँ पर यूं तो दो पशु बाज़ार पहले से ही है लेकिन शहर कोतवाली क्षेत्र के बालूशासन गांव मे बन रहा पशु बाज़ार पूर्वांचल में सबसे बड़े पशु बाजार के रूप में स्थापित होने की तरफ़ तेजी से अग्रसर है।जिसका 17 जनवरी को भव्य उद्घाटन होगा। जिला मुख्यालय खलीलाबाद से महज 05 किलोमीटर उत्तर दिशा में स्थित बालूशासन गांव के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सत्यप्रकाश रॉय उर्फ पिन्टू रॉय के द्वारा 08 एकड़ में बनवाये जा रहे इस पशु बाजार का निर्माण कार्य बड़ी ही तेजी से कराया जा रहा, यहां आने वाले पशुपालकों के लिए सुविधाओं का भी ध्यान रखा है, सुलभ शौचालय से लेकर उनके रहने और खाने के भी इंतज़ाम किये गए हैं। मौजूदा हालत में 08 एकड़ में फैले इस बाज़ार के क्षेत्र फल में अभी और अधिक इज़ाफ़ा होगा। गाँव के विकास के साथ सैकड़ो लोगों को रोजगार देने की सोंच के तहत इस पशु बाजार का निर्माण कार्य करवाने वाले प्रधान प्रतिनिधि सत्यप्रकाश राय उर्फ पिंटू राय लगातार निर्माण कार्यों का जायज़ा भी ले रहे हैं। 17 जनवरी को होने जा रहे इस पशु बाजार की विशेताओं आदि को लेकर हमारी टीम ने पशु बाजार के मालिक सत्यप्रकाश राय उर्फ पिंटु राय से खासबात चीत की, जिसमे उन्होंने पशु बाजार में मिलने वाली सुविधाओं और रोजगार मुहैया कराने की बात कहते हुए बाज़ार की स्थापना को लेकर बहुत सारी बातें बताई¡