योगी सरकार ने प्रदेश में कानूनराज स्थापित किया-वैभव चतुर्वेदी
संतकबीरनगर– UP में फिर भाजपा की सरकार बनने के दावे करते हए जिले के उदयीमान और सर्वाधिक सक्रिय भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी ने प्रतिष्ठित न्यूज़ संस्थान सत्यमेव टाइम से खास बातचीत करते हुए जहां यूपी की योगी और केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया वहीं उन्होंने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि यूपी की जनता बांह मोड़ कर चलने वाले माफियाओं के बजाय कानून का राज स्थापित करने वाली भाजपा की सरकार लाने का मन बना चुकी हैं। उन्होंने भाजपा को सर्वसमाज की पार्टी करार देते हुए कहा कि पूर्व की प्रदेश सरकार में अपराधियों का ऐसा बोलबाला था कि पुलिसकर्मी भी डरते थे। उनके क्षेत्र के कई थाने शाम छह बजे बंद हो जाते थे। उन्हें डर था कि कहीं अपराधी उनके असलहे न ले जाएं। पूर्व सरकारों में अपराधीकरण था। बहन-बेटी और किसान सुरक्षित नहीं थे। कोई भाई स्कूल गया तो डर लगता था कि कहीं अपहरण न हो जाए, लेकिन 2017 के चुनाव में परम पूज्य आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने इन सभी का अंत करने का काम किया।सरकार बनने के 22-23 माह के भीतर में योगी सरकार ने सबसे पहले बहन-बेटियों के सम्मान में मनचलों को सबक सिखाया। इसके बाद देश में अन्न पैदा कर पेट भरने वाले किसानों को सुरक्षा दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने प्रदेश में कानून का राज स्थापित किया। अपराधियों का इलाज करते हुए उन्हें जेल भेजा गया या जमीन में दफन करने का काम किया। प्रदेश में बिजली, पानी व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराकर खुशहाली लाने और उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने की तरफ ले जाने का काम मुख्यमंत्री ने किया। उन्होंने कहा कि अब यूपी की पहचान कानून, सुशासन और तरक्की है। अब दंगे नहीं होते हैं, अराजकता भी नहीं है। हर गरीब तक सभी योजनाओं का लाभ पहुंचाने वाली योगी सरकार ने प्रदेश को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे और बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की सौगात दी, गांव को शहर तक जोड़कर विकास के नए आयाम स्थापित किये, कई मेडिकल कालेजों, खाद कारखाना, एम्स की देन भी हमारी सरकार की है।भी यूपी के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। भाजपा नेता वैभव ने सपा, बसपा और कांग्रेस को एक साथ निशाने पर लेते हुए कहा कि पहले चेहरा, जाति और मजहब देखकर योजनाओं का लाभ दिया जाता था। अब ऐसा नहीं है। भाजपा सरकार का एकमात्र मानक पात्रता है। इसी आधार पर आवास, शौचालय, रसोई गैस कनेक्शन, राशन कार्ड, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन और बिजली कनेक्शन दिए गए। वैभव ने कहा कि विकास ही खुशहाली का एकमात्र जरिया है जो परम आदरणीय योगी जी महाराज जी ने किया। यूपी के हर जिले में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था एक समान है। बिजली आपूर्ति में वीआईपी कल्चर खत्म हो गया। सबको समान रूप से बिजली मिल रही है।