सेमरियावां विकासखंड के अंतर्गत बाघनगर बाजार स्थित मु.इ.हायर सेकेण्डरी स्कूल में रविवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हाईस्कूल में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को कोविन वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई। विद्यालय में हाईस्कूल में अध्ययनरत 84 छात्र/छात्राओं को पहली डोज लगाई गई तथा वैश्विक महामारी से बचने के उपाय बताए गए।इस दौरान एएनएम सुषमा सोनी,निकिता कुमारी तथा सुनीता देवी ने टीका लगाया तथा टीकाकरण के फायदे बताए।इस दौरान स.प्रबंधक मो.अदनान ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचने के लिए शत-प्रतिशत टीकाकरण आवश्यक है उन्होंने कहा कि टीकाकरण से किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है।
इस दौरान मुख्यरूप से जाहिद अली,साद दुर्रानी,ज्योति कुमारी,मैनावती देवी, हबीबुर्रहमान, रमाशंकर यादव,दिलीप कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।