भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रसाद नड्डा ने इटावा पहुंचकर विधानसभा चुनाव को लेकर प्रभावी मतदाताओ को सम्बोधित किया उन्होंने घर-घर सम्पर्क अभियान के तहत लोगो के घर जाकर सरकार की विकास योजनाओं के बारे में बताकर लोगो से भारतीय जनता पार्टी को वोट करने की अपील की। उन्होंने अपने सम्बोधन में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला। प्रभावी मतदाताओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों का लटकाना और भटकाने की अदा थी और काम करना भाजपा की फिजा है। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि हम लोग विकास के लिए काम करते है और वो लोग इत्र छिड़कते है गलत कामो की बदबू को दबाने के लिए अगर गलत काम करोगे तो कितना भी इत्र छिड़क लो बदबू नही जाएगी। उन्होंने कहा कि आज अखिलेश के दो दो मंत्री जेल में है और कुछ लोग जेल में रहकर चुनाव लड़ रहे है और उन्हें प्रत्याशी बनाने की अखिलेश की मजबूरी है आज वह जेल में है और उनके रक्षक बाहर है।उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन्होंने कभी अनाज हाथ में नही लिया आज जेब मे अनाज की पोटली डालकर घूम रहे है और अपने आपको किसान नेता बताते हुए घूम रहे है। आज तक इन लोगो ने किसानों के लिए कुछ नही किया पीएम मोदी ने देश के किसानों को पीएम सम्मान निधि योजना और फसल बीमा योजना के तहत लाभ पहुंचाया है। आयुष्मान योजना के तहत देश की चालीस प्रतिशत जनता को स्वास्थ्य के लिए प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये का इलाज मुफ्त में उपलब्ध करवाया। कोरोना से निपटने के लिए पीएम मोदी ने देशवासियों को एक नही दो दो वैक्सीन फ्री में दे दी अखिलेश यादव ने इसी वैक्सीन को बीजेपी और मोदी का टीका बताकर जनता को बरगलाने का काम किया था आज उन्होंने जो टीका लगवाया वह भी बीजेपी और मोदी का ही टीका है। कोरोना का संकट कम नही हुआ वैक्सीन का असर ज्यादा था भारत में अमेरिका से ज्यादा लोगो को एक दिन में वैक्सीन लगाने का रिकार्ड बनाया। पीएम मोदी ने देखा कि हमारी माताएं बहने खुले में शौच जाती थी उन्होंने यूपी में ढाई करोड़ इज्जत घर बनाने का काम किया। यूपी में साढ़े नौ करोड़ घरों में फ्री में गैस कनेक्शन दिए ढाई करोड़ लोगों के घरों में बिजली पंहुंचाई लोग कहते है कि पहले की सरकार में बिजली विभाग के लोग खम्भा उखाड़ ले जाते थे आज लोग कहते है कि बिजली वाले फ्री में खम्भा और बिजली का कनेक्शन लगाते घूम रहे है। यूपी में दुनिया का दूसरे नम्बर का सबसे बड़ा एयरपोर्ट जेवर में बन रहा है।
उन्होंने आजम खान और अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि रामपुर के सीआरपीएफ कैम्प पर आतंकी हमला हुआ था उस हमले में छह जवान और एक रिक्शा वाला शहीद हुआ था और उस हमले के आरोपी शहाबुद्दीन के मुकदमे को तत्कालीन सीएम अखिलेश यादव ने आजम के कहने पर बापिस ले लिया था। इसलिए इन घड़ियाली आंसू बहाने वालो से सावधान रहना है नेता की हरकत से उसकी नियत का पता चलता है। योगी के द्वारा किये गए विकास कार्यो को पहचाने पहले कि सरकार में माफिया राज था आज माफिया या तो जेल में है या फिर प्रदेश के बाहर आज यूपी में लोग सुरक्षित महसूस कर रहे है। उन्होंने लोगो से कमल का बटन दबाकर बीजेपी को जितवाने की अपील की।