संतकबीरनगर जिले की राजनीति में अगर किसी राजनैतिक पार्टी के लिए कुछ बेहतर हो रहा है तो वो बसपा के लिए हो रहा है। जहाँ अन्य दलों में टिकट को लेकर मारामारी और आपसी खींचतान मचा हुआ है वहीं बसपा से घोषित उम्मीदवार आफ़ताब आलम बड़े ही खामोशी के साथ पार्टी के परंपरागत वोटरों के साथ अगड़ों और पिछड़ों को अपने पाले में करने में सफल होते दिख रहे हैं। इसका जीता जागता उदाहरण उस वक्त देखने को मिला जब उनके साथ विधानसभा क्षेत्र के दो दर्जन से ज्यादे ग्राम प्रधानों ने उन्हें अपना समर्थन दिया। इस दौरान ग्राम पंचायत धवरिया के ग्राम प्रधान सर्वेश भट्ट ने कहा कि बसपा प्रत्याशी आफ़ताब आलम एक नेक दिल इंसान के साथ पढ़े लिखें व्यक्ति हैं, क्षेत्र के विकास के लिए आफ़ताब जी ने जो मास्टर प्लान तैयार किया है वह बहुत ही काबिलेतारीफ है। विकास की ऐसी सोंच को रखने वाले आफ़ताब जी को हम सबने समर्थन दिया है और आज जनता से भी यही अपील करते हैं कि खलीलाबाद की जनता उन्हें प्रचण्ड मतों से विजयी बनाए।वहीं बरी भरोहिया गांव के ग्राम प्रधान नागेंद्र चतुर्वेदी ने आफ़ताब आलम को कौमी एकता का प्रतीक बताते हुए कहा कि आज ऐसे जनप्रतिनिधियों की समाज और जनता को जरूरत है जो धर्म जाति की बात न कहकर सिर्फ विकास की बात करते हैं। इस दौरान फेरुशां प्रधान इंदल प्रसाद प्रधान इस्लामनगर मोहम्मद असजद साहब, प्रधान मिचौरा हरवेन्द्र सिंह, प्रधान पडरिया राम सनेही गुप्ता, प्रधान रसूल पुर राजन,प्रधान दरूवा पन्नेलाल, प्रधान शिवापार अजय कुमार, प्रधान दिकतौली राज किशोर गुप्ता, प्रधान भगठान श्री कांत, प्रधान नाहरडीह सुनील कुमार, प्रधान मैनसिर लड्डू, पुर्व प्रधान गरसरपार अरुण कुमार, पुर्व प्रधान उसका वीरेंद्र कुमार, छेत्र पंचायत सदस्य राकेश कुमार समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।