संतकबीरनगर जिले की सर्वाधिक प्रतिष्ठित विधानसभा सीट पर कमल खिलाने के साथ प्रदेश में दुबारा सरकार बनाने की भाजपाइयों ने हुंकार भरी। अवसर था पार्टी प्रत्याशी अंकुर राज तिवारी के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन अवसर का जहां पर राष्ट्रीय मंत्री अरविंद मेनन के साथ दक्षिण भारत के कद्दावर नेता कृष्ण कुमार भी मौजूद थे। चुनाव कार्यालय उद्घाटन अवसर पर सभी दिग्गज भाजपाई जिनमे पूर्व सांसद अष्टभुजा शुक्ल, पूर्व सांसद इंद्रजीत मिश्र, वरिष्ठ नेता राकेश मिश्र, नगरपालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा, प्रदेश मंत्री सुभाष यदुवंश, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संजीव राय, पूर्व जिलाध्यक्ष बद्री यादव, श्याम करन सिंह, राम ललित चौधरी, जिला महामंत्री दीपू सिंह, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष उर्मिला त्रिपाठी, सांसद प्रतिनिधि आंनद तिवारी, दुर्गा पांडेय, जिला मंत्री ज्ञानेंद्र मिश्र, जिला उपाध्यक्ष हैप्पी रॉय तथा इसी प्रतिष्ठित सीट से टिकट की रेस में रहे युवा नेता वैभव चतुर्वेदी के पिता विनय चतुर्वेदी समेत तमाम नेताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए जिलाध्यक्ष जगदम्बा श्रीवास्तव के साथ मंच साझा कर ये संदेश दिया कि पार्टी प्रत्याशी अंकुर राज तिवारी की बड़ी जीत होनी तय है।
….. और जब जनता के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं का “अंकुर” ने जीता दिल
चुनाव कार्यालय के उद्घाटन पर जब राष्ट्रीय मंत्री अरविंद मेनन उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर मुख्य विपक्षी पार्टियों पर हमला करने के दौरान सभी से जब प्रत्याशी अंकुर राज तिवारी को आशीर्वाद देकर बड़ी जीत के लिए अपील की तब अंकुर अपनी कुर्सी छोड़ दोनों हाथ जोड़ जनता को प्रणाम करते हुए सभी का अभिनंदन कर सभी से जीत का आशीर्वाद मांगा। संबोधन में प्रत्याशी अंकुर राज तिवारी ने बड़े ही साफगोई से कहा कि “मेरी जीत हुई और विधायक बना तो आप सब विधायक रहेंगे”। ये बात सुनते ही तालियों की गड़गड़ाहट और अंकुर भैया जिंदाबाद के नारे जमकर लगने लगे।उपस्थित लोगों ने अंकुर राज की प्रशंसा करते हुए उन्हें निश्छल व्यक्ति करार देते हुए उन्हें विधायक बनाने की हुंकार भरी