डुमरियागंज विधानसभा 306 से
भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनता से की वोट की अपील ।
सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी राघवेंद्र प्रताप सिंह के समर्थन में आई केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पथरा बाजार में जनसभा को संबोधित किया इस मौके पर सांसद जगदंबिका पाल रहे मौजूद केंद्रीय मंत्री ने केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को बताते हुए कहा कि पहले लोग कहते थे राम लला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे आज गुजरात में पैदा हुआ व्यक्ति अयोध्या में राम मंदिर बनवा रहा है वहीं उन्होंने कहा कि आज उन लोगों को सपने में भी भगवान याद आने लगे हैं जिन्होंने राम भक्तों पर गोलियां चलवाई थी कांग्रेश पार्टी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने न्यायालय में मंदिर ना बनने के लिए शपथ पत्र दाखिल किया था वह आज मंदिरों में जनेऊ लेकर घूम रहे हैं वहीं उन्होंने यह भी कहा कि आज धर्म और अधर्म की लड़ाई है जिसमें धर्म को जिताना है उन्होंने लोगों से भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील भी की।