मुख्यमंत्री तो यहीं के हैं, 5 साल किसे नौकरी दिए?: गोरखपुर में बोले अखिलेश यादव- इनके नेताओं के बयान सुनिए…बारहवीं के बाद इंटर करा रहे हैं, शुक्र है बारहवीं के बाद दसवीं नहीं कराते
इतनी सुबह का कार्यक्रम और मैदान के साथ छतें और दीवार भी भरी हों, तो यह जोश और उत्साह बता रहा है कि इस बार यहां से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की ऐतिहासिक जीत होने जा रही है। सरयू नदी के किनारे के इस इलाके की पावन धरती को मैं प्रणाम करता हूं। इस इलाके के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई महीने यह इलाका बाढ़ में डूबा रहता है और यहां के लोग बाढ़ के प्रकोप का मुकाबला करते हैं। ऐसे लोगों का मैं आभार व्यक्त करता हूं, क्योंकि यह लोग मुझे एहसास दिला रहे हैं कि यहां के लोगों ने बदलाव का मन बना लिया है। यह बातें रविवार को सपा सुप्रीमों और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कही।
आजादी के जश्न की तरह आधाी रात को लागू किया जीएसटी
वे यहां चिल्लुपार विधानसभा में अपने प्रत्याशियों के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अब यहां के लोग 5 साल का इंतजार नहीं करना चाहते हैं। अगर हम मुड़कर पीछे देखें कि किस तरह से भाजपा की सरकार ने हमारे गरीबों को तकलीफें दी हैं। आज हम लड़ रहे हैं तो हमें मुड़कर पीछे देखने की जरूरत है, कि किस तरह से इनके फैसलों से हमें क्या भुगतना पड़ा। 2017 में इन्होंने नोटबंदी की, इन लोगों ने कहा था कि भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा। सब काला धन वापस आ जाएगा। आधी रात जैसे आजादी का जश्न मनाया गया था, ठीक उसी तरह आधी रात में जीएसटी लागू कर दिया।
यह सबकुछ बेच रहे हैं, ताकि रोजगार न देना पड़े
अखिलेश यादव ने कहा कि इससे कुछ व्यापारियों को तो फायदा हुआ, लेकिन छोटे व्यापारी बर्बाद हो गए। याद वोट देने से पहले यह सबकुछ याद करना जरूरी हो गया। इन लोगों ने हवाई जहाज, हवाई अड्डे, रेल गाड़ियां सबकुछ बेच दी जा रही हैं। इसलिए बेच दिया, क्योंकि पुरानी कहावत है…न रहेगा बांस और न….। सब बिक जाएगा तो रोजगार देना ही नहीं पड़ेगा। बाबा मुख्यमंत्री तो यहीं के हैं, 5 साल किसे नौकरी देते रहे, किसे रोजगार दिया इन्होंने? इनके नेताओं के भाषण सुनिए। इनके छोटे नेता छोटा झूठ और बड़े नेता बड़ा झूठ बोल रहे हैं और जो सबसे बड़े नेता हैं, वो सबसे बड़ा झूठ बोल रहे हैं। किसानों की आए न ही दोगुनी हुई, न ही फसल के दाम मिल रहे हैं। खाद्य की जगह यहां लाठियां मिल रही है। सुना है फर्टिलाइजर का प्लांट भी यहां लग गया है। फिर भी खाद्य क्यों नहीं मिल पाई?
इनके नेता को जब से लोगों ने सिलिंडर दिखा दिया वह प्रचार करना बंद कर दिए
उन्होंने कहा कि यहां सभी नौजवानों के हाथों में स्मार्ट फोन दिख रहे हैं, क्या वही स्मार्ट फोन है जो बाबा जी ने दिए हैं? वो तो कह रहे थे हमने एक करोड़ स्मार्ट फोन दे दिए। देते कैसे, क्योंकि वे खुद स्मार्ट फोन चलाना तक नहीं आता। एक फोटो देखी होगी आपने, बाबाजी पूरब देख रहे हैं और जनता पश्चिम देख रही है। स्मार्ट फोन चलाना आता तो ऐसा नहीं होता। इनके एक नेता ने बयान दिया है कि जिसे सुनकर हर कोई लोटपोट हो जा रहा है। जो पहले घर— घर जाकर प्रचार कर रहे थे, पता नहीं वह पर्चा बांट रहे थे कि थूक मार रहे थे। लेकिन जबसे लोगों ने उन्हें लाल वाले सिलिंडर दिखा दिए, तभी से वह घर— घर जाकर प्रचार करना बंद कर दिया।
अमित शाह के बयान पर अखिलेश ने ली चुटकी
उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि जो बारहवीं के बाद इंटर करेंगे, उन्हें हम लैटपटॉप देंगे। शुक्र है उन्होंने यह नहीं कहा कि बारहवीं के बाद जो दसवीं में पढ़ने जाएंगे उन्हें हम लैपटॉप देंगे। कैसे लोग हैं, क्या बोल रहे हैं? पांच चरणों के मतदान के बाद लोगों ने मन बना लिया है कि इस बार बाबा जी को गोरखपुर मठ में भेज देंगे। हम तो परिवार वाले लोग हैं। परिवार वाले यह भी हैं, लेकिन परिवार वालों को हम राय देते हैं कि जब घर वापस आओ तो घर वालों के लिए कुछ न कुछ लेकर आते हैं, इसलिए हम बाबा जी से कहते हैं कि इस बार जब वापस आएं तो अपने गुल्लू के लिए बिस्किट लेते आना। आपने देखा होगा, कि इन्होंने गोशाला में बहुत सारी गाय माता को रखा है, लेकिन इतनी लूट कभी नहीं हुई, जितनी गो माता की सेवा के नाम पर हो रही है। भूसे की लूट हो रही है। बाबाजी का प्रिय जानवर, वह अब सड़कों पर टक्कर मारकर लोगों की जान ले रहा है। जो सरकार हजारों करोड़ रुपए गोशाला के नाम पर चट कर जाए, उससे क्या उम्मीद करोगे?
डिफेंस एक्सपो लगा एक माचिस की तीली भी नहीं बना सकें
सपा सुप्रीमों ने कहा कि जिन्होंने सिर्फ महंगाई और बेरोजगारी बढाई हो, 11 लाख सरकारी पद तक यह लोग नहीं भर पाए। लेकिन मैं आपको भरोसा दिनाते हैं कि हमारी सरकार आएगी तो इन खाली पड़े सभी पदों को भरा जाएगा। यह जो बार बार गर्मी निकालने की बात करते हैं, हम उनसे कहना चाहते हैं कि जब समाजवादी की सरकार बनेगी तो हम युवाओं के लिए भर्ती निकालेंगे। इस सरकार ने तीन साल से भर्ती नहीं की, इसलिए यह गर्मी निकाल रहे हैं। लेकिन हम भर्ती निकालकर अपने नौजवानों को वर्दी पहनाने का काम करेंगे। इन्होंने डिफेंस एक्पो लगवाया था, और दुनियां भर का प्रचार किया था कि यहां हथियार बनेंगे, लेकिन आज तक इन्होंने एक माचिस की तीली तक नहीं बनाई।
अखिलेश यादव ने अपील किया कि यह देश का चुनाव है, लोकतंत्र और संविधान बचाने का वक्त आ गया है। यह लोग हमारे और आपके बीच दुरियां पैदा करने का काम करते हैं, लेकिन हमारी सरकार आएगी तो उत्तर प्रदेश में पहला काम जातीय जनगणना का होगा। ताकि सभी जाति के लोगों को उनका हक और हिस्सा मिल जाए। यह सरकार कोरोना में मजदूरों को साधन, दवाई और आक्सीजन तक नहीं दे सकी। आज गोरखपुर में जो एम्स बन रहा है, उस जमीन को सपा सरकार ने दिया। मेडिकल कॉलेज में 500 बेड का अस्पताल हमारी सरकार ने दिया था।बड़हलगंज मंच पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का सपा प्रत्याशी विनय शंकर तिवारी जिलाध्यक्ष अवधेश यादव पूर्व सांसद कुशल तिवारी पूर्व सभापति गणेश शंकर पांडेय ने भगवान परशुराम की प्रतिमा देकर स्वागत किया भाजपा नेता अमित वशिष्ठ तिवारी ने अपने साथियों के साथ सपा की सदस्यता ग्रहण किया मंच पर पार्टी के जिलाध्यक्ष अवधेश यादव,चिल्लूपार से प्रत्याशी विनय शंकर तिवारी, बांसगांव से प्रत्याशी डॉ संजय कुमार, खजनी से प्रत्याशी श्रीमती रुपावती बेलदार, पूर्व सांसद कुशल तिवारी, पूर्व सभापति गणेश शंकर पांडेय, डॉ मोहसिन खान, प्रहलाद यादव ,रजनीश यादव, आरएलडी के त्रिलोक त्यागी, मिर्जा कदीर बेग ,सुमन पासवान ,अमित वशिष्ट तिवारी ,जितेंद्र यादव, अवध नारायण यादव, राजेश यादव ,विजय यादव पूर्व प्रमुख, बबलू तिवारी ,शेषनाथ ,बिंदा देवी आदि मौजूद रहे।