संतकबीरनगर: विदेश कुवैत
रेस्टोरेंट में पाँच बेरोजगार युवकों
को नौकरी दिलाने का झांसा देकर जाल, फरेब, धोखाधड़ी, विश्वासघात एवं अपराधिक षड्यंत्र कर फर्जी व कूट रचित वीज़ा देकर मूल पासपोर्ट अवैध तरीके से अपने कब्जे में रखने व तीन लाख पचास हजार रुपये ठगने वाले एक दम्पति के विरुद्ध बखिरा पुलिस ने सोमवार की देर शाम मुकदमा दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार जनपद के बखिरा थाना अन्तर्गत ग्राम लेडुआ महुआ अमरडोभा निवासी एजाज अहमद पुत्र रियाज अहमद ने बखिरा पुलिस को दिए गये तहरीर में लिखा है निजाम हुसैन पुत्र इबारत हुसैन एवं उसकी पत्नी रुकसाना निवासी ग्राम धर्मसिंहवा ने मुझे एवं चार अन्य युवको को कुवैत के रेस्टोरेंट में नौकरी लगवाने के नाम पर वर्ष 2021 के विभिन्न तिथियों में पाँच बेरोजगार युवाओं को विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर जाल, फरेब, धोखाधड़ी, विश्वासघात कर फर्जी व कूटरचित वीज़ा देकर नकद समेत अपने खाते में कुल साढे तीन लाख रुपये के साथ पाँचों युवकों का मूल पासपोर्ट, आधार कार्ड की छाया प्रति 10 रंगीन फोटो लिए तय समय में कुवैत न भेजने पर रुपये वापस मागने पर निजाम हुसैन व उसकी पत्नी हम पाँचों युवकों को भद्दी भद्दी गालिया देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए फर्जी मनगढ़ंत मुकदमें फसाने की धमकी दे रहा है। बखिरा पुलिस ने एजाज अहमद की तहरीर पर निजाम हुसैन व उसकी पत्नी रुकसाना के विरुद्ध मु० अ० सं० 65/2022 धारा-406, 420, 504, 506 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही प्रचलित कर दिया है।