शोहरतगढ़ ब्लॉक के कमपोजिट विद्यालय अलीदापुर में अध्यापकों का विद्यालय आने का कोई निर्धारित समय नहीं है। जबकि शासन के निर्देशानुसार 7:30 पर अध्यापकों विद्यालय पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाना अनिवार्य है। लेकिन इस विद्यालय का आलम यह है कि आज सुबह 8:00 बजे तक विद्यालय पर 1 सहायक अध्यापक मौजूद मिले तो वही प्रार्थना होते समय दो अध्यापक विद्यालय पर पहुंच गए। लेकिन वही विद्यालय में 4 अध्यापक 3 शिक्षामित्र और एक अनुदेशक की नियुक्ति है कुल मिलाकर 8 अध्यापक विद्यालय पर नियुक्त हैं। लेकिन समय से सिर्फ 3 अध्यापक विद्यालय पहुंचे बाकी लोगों के आने का कोई निर्धारित समय नहीं है। वही इस बारे में प्रधानाध्यापक से बात की गई तो उन्होंने कहा कि लोग आते होंगे अब लोग कब तक आएंगे यह निर्धारित नहीं हो पाया। तो वहीं बच्चे अध्यापकों के ना आने से पहले ग्राउंड में घूमते हुए नजर आए। जबकि विद्यालय पर 361 बच्चे नामांकित हैं जिसके सापेक्ष 8 अध्यापकों की नियुक्ति भी हुई है।लेकिन इन अध्यापकों की लापरवाही के कारण बच्चों के पठन-पाठन में भी काफी दिक्कतें आ रही हैं। वहीं विद्यालय पर पहुंचे एक अभिभावक ने बताया कि 8:15 पर कोई अध्यापक विद्यालय पर नहीं आए थे।लेकिन 8:30 बजे तक 3 अध्यापक विद्यालय पर पहुंच गए तो फिर ऐसे शिक्षकों पर विभाग द्वारा कैसे लगाया जाएगा लगाम यह सोचने वाली बात होगी। जब अध्यापक समय से नहीं आएंगे तो बच्चे तो अपना खेलने कूदने में ही समय बिताएंगे। ऐसे में सर्व शिक्षा अभियान की धज्जियां उड़ाते हुए इन अध्यापकों द्वारा साफ देखा जा सकता है। सरकार जहां शिक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रही है वहीं यह अध्यापक सरकार के दावों की हवा निकालते हुए देखे जा रहे हैं।