शोहरतगढ़ ब्लॉक क्षेत्र के कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय गणेशपुर में कक्षा 8 के छात्र-छात्राओं की विदाई समारोह कार्यक्रम व नए विद्यार्थियों का प्रवेश उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम को बड़े ही धूमधाम से विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया जिसमें कक्षा 8 के विद्यार्थियों को विदाई देने के साथ प्रत्येक कक्षा के प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत करते हुए सभी को रिजल्ट वितरित करने के साथ अगली कक्षा में प्रवेश दिया गया। साथ ही दस विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष पवन मिश्रा ने कहा कि बच्चे देश की धरोहर हैं और देश का विकास बच्चे और बच्चियों के समुचित शिक्षित होने पर ही हो सकता है आज विदाई कार्यक्रम के तहत यह संदेश देना चाहता हूं कि जो बच्चा या बच्ची यहां से कक्षा 8 पास हुआ है वह अच्छे स्कूल में जाकर शिक्षा ग्रहण करें और निश्चित रूप से मेरा जिला जो आकांक्षी जनपद में सिद्धार्थ नगर गिना जाता है उसका नाम इस लिस्ट से कटवाए और अपने जनपद का नाम रोशन करें विद्यालय के उच्चारण पर कहा कि इसके संबंध में जिले के उच्च अधिकारियों से बात करूंगा कि इस क्षेत्र में कोई हाई स्कूल इंटरमीडिएट कॉलेज नहीं है यहां इंटर कॉलेज की व्यवस्था करने की बात करूंगा मैं ग्राम प्रधान जफर आलम ने कहा कि गांव के विकास के लिए हम हमेशा तत्पर रहते हैं और आगे भी रहेंगे।