सिद्धार्थनगर 12 अप्रैल 2022/विकास खण्ड बढ़नी, खुनियावं, लोटन, मिठवल, नौगढ़, शोहरतगढ़ एवं उसका बाजार में कराये जा रहे विकास कार्यो की समीक्षा बैठक मुख्य विकास अधिकारी श्री पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में लोहिया कलाभवन में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी श्री पुलकित गर्ग ने जनपद स्तरीय अधिकारी तथा खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि ग्राम पंचायतो में हो रहे मनरेगा के कार्यो का निरीक्षण करे। मनरेगा श्रमिको का आधार बेस पर मानदेय का भुगतान करने का निर्देश दिया। मोबाइल के माध्यम से मनरेगा द्वारा कराये जा रहे कार्यो की फोटो अपलोड करे। महिला मेट सेे अधिक से अधिक कार्य कराये। सभी श्रमिको को 100 दिन का रोजगार अवश्यक उपलब्ध कराये। पंचायत सचिवों को पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय तथा प्रधानमंत्री आवास के अपूर्ण भवनो को पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने स्कूलो के बकाया विजली बिल का भुगतान कराने का निर्देश दिया।
विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में माॅडल बूथ बनाने के लिए विकास खण्ड शोहरतगढ़ के ग्राम पंचायत रमवापुर, कौवा, परसिया तथा विकास खण्ड डुमरियागंज के ग्राम पंचायत भटगवा, हसुड़ी औसानपुर, तथा कंचनपुर के ग्राम पंचायत सचिव को मुख्य विकास अधिकारी श्री पुलकित गर्ग द्वारा प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त पी0डी0 सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, डी0सी0मनरेगा संजय शर्मा, डी.सी.एनआरएलएम योगेन्द्र लाल भारती, जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श, संबधित खण्ड विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत सचिव उपस्थित थे।