सेमरियावां-डीएम और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर ब्लॉक सेमरियावां में स्कूल चलो अभियान को सफल बनाने के लिए शिक्षकों एवं एसएमसी सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।सभी ग्राम पंचायतों में स्कूल चलो रैली के आयोजन किए जा रहे हैं।इसकी समीक्षा हेतु बुधवार को बीआरसी पर नोडल संकुल शिक्षक, एआरपी की आवश्यक बैठक बीआरसी पर खंड शिक्षा अधिकारी विजय कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में हुई ।
इस बैठक में ब्लॉक के सभी न्याय पंचायतों में स्थित सभी स्कूलों में स्कूल चलो रैली निकालने ,अभिभावकों से संपर्क करने, हाउस होल्ड सर्वे के तहत विद्यालय न आने वाले बच्चों को चिन्हित करने,
विद्यालय में नामांकन लक्ष्य बढ़ाने,विद्यालय स्वच्छता पुरस्कार,विद्यालय कायाकल्प योजना,एमडीएम उपभोग ,रसोइया मानदेय बकाया, कंपोजिट ग्रांट के उपभोग ,विद्यालय में नए समय का पालन ,बच्चों एवं शिक्षकों की समय से उपस्थिति आदि विषयों की समीक्षा की गई।
विजय कुमार गुप्त ने बताया की अप्रैल माह के अंत तक ग्राम पंचायत में स्थित सभी राजस्व गांव,मजरे में हाउस होल्ड सर्वे के तहत बच्चों के चिन्हांकन हेतु शिक्षक घर घर दस्तक देंगे।
बैठक में जफीर अली ,मनोज कुमार अनिल,अब्दुर्रहीम,फूल चंद,आशीष गौतम,विनोद कुमार,रवि चंद,इरफान अहमद,राजीव उपाध्याय,लक्ष्मी नारायण,सुशील शर्मा,सुरजन गोंड,इरफान खान,उर्मिला सिंह,अश्विनी चौधरी आदि मौजूद रहे।