सेमरियावाँ-लोहरौली स्थित हैप्पी आल पब्लिक स्कूल में प्रतिभा सम्मान समारोह एवं शैक्षिक गोष्ठी का हुआ आयोजन किया गया।
विद्यालय की वार्षिक परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले टॉपर छात्र छात्राओं को मेडल, ट्रॉफी एवं अन्य पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही बेहतरीन कार्य करने वाले शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।
इस दौरान नेशनल इंटर कॉलेज मूड़ाडीहा बेग के प्रधानाचार्य मुजीबुल्लाह ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वांछित सफलता के लिए जरूरी है कि समय रहते लक्ष्य निर्धारित करें और उसे प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयास करते रहें। सफलता के लिए शॉर्टकट रास्ता अपनाने की कोशिश न करें अनुशासित रहकर लक्ष्य को प्राप्त करने की कोशिश करते रहें निश्चित रूप से मनचाही कामयाबी हासिल करेंगे। उन्होंने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के लक्ष्य निर्धारण में यथासंभव उनकी मदद करें। बच्चों कि सफलता अभिभावकों का सबसे बड़ा सपना होता है ऐसे में हमेशा उनकी निगरानी करते रहें।
ए0एच0 एग्री0 इंटर कॉलेज उजियार दुधारा के अध्यापक कमरे आलम सिद्दीकी ने कहा कि हैप्पी आल पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने देश की कई प्रतिष्ठित परीक्षाओं में सफलता हासिल किया है। यहां के बच्चों की कामयाबी विद्यालय के बेहतर शैक्षिक वातावरण का प्रमाण है। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि अनुशासित रहकर पढ़ाई करेंगे तो बड़ी से बड़ी सफलता आसानी से मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि आज बच्चों में धूम्रपान व अन्य गलत आदतें देखी जा रही हैं ऐसे में जरूरी है कि अच्छी संगत में रहे और दोस्तों का चुनाव बहुत सोच समझ कर करें। सेवानिवृत्त सैनिक दयाराम त्रिपाठी ने कहा कि जीवन में सफलता के लिए अनुशासन का बड़ा महत्व है। अनुशासित रहकर कार्य करने वाला व्यक्ति जरूर सफल होता है। उन्होंने सफल बच्चों को बधाई दिया और जो बच्चे बेहतर नहीं कर पाए उन्हें और बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य मकसूद अहमद नदवी ने कार्यक्रम में मौजूद अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान मोहम्मद ईसा, फिरोज अहमद, फरासत हुसैन, मोहम्मद शाहिद हुसैन, करम हुसैन आदि मौजूद रहे।इस दौरान अदनान खान, सबा शब्बीर, अंश मिश्रा, सकीना खान, मोहम्मद फरहान, मोहम्मद अजहद, अंशुमान, हिना खान, जोहा मकसूद। इसके अतिरिक्त प्रत्येक कक्षा के टाप थ्री स्टूडेंट्स को पुरस्कार से नवाजा गया।इस दौरान विद्यालय के गणित के शिक्षक करम हुसैन को टॉप टीचर अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसके अलावा बेहतर कार्य करने वाले अन्य शिक्षकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।