कासगंज के सोरों सूकर क्षेत्र को उत्तर प्रदेश सरकार ने कुछ महीने पहले ही तीर्थ स्थल घोषित किया है सोरों शूकर क्षेत्र की मान्यता विश्व विख्यात है पौराणिक मान्यताओं के अनुसार यहां भगवान विष्णु के तीसरे अवतार वाराहा भगवान का प्राकट्य हुआ था यहां लोग अपने पितरों का पिंडदान करने और अस्थि विसर्जन के लिए आते हैं यहां पर हर रोज सैकड़ों तीर्थयात्री राजस्थान मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ गुजरात से पहुंचते हैं लेकिन इस सोरों के बस स्टैंड का एक दृश्य आपको ऐसा दिखाते हैं जिसमें इस तीर्थ नगरी की छवि को बट्टा लग रहा है सोरों बस स्टैंड पर शराबियों का जमघट सुबह से ही लगना शुरू होता है यहां शराबी बड़ी तादाद में दिनभर इकट्ठे होते रहते हैं और यह बस अड्डा शराबियों के अड्डे में तब्दील हो जाता है हम
आपको तस्वीरें दिखा रहे हैं यह वीडियो सौरव बस स्टैंड का है और लगातार वायरल हो रहा है तो किस तरह से यहां यह बस स्टैंड शराबी स्टैंड बनकर रह गया है यहां परिवहन निगम की जो बसे आती हैं वह सवारियों को उतारती हैं यहां यात्री इंतजार करते हैं बसों का लेकिन दूसरी तरफ यह माहौल जो यात्रियों को बस स्टैंड पर रुकने ही नहीं देता है जो यात्री ठहराव उत्तर प्रदेश सड़क राज्य परिवहन निगम ने यात्रियों के लिए बनाया है उस पर शराबियों का कब्जा है।
वहीं जब इस पूरे मामले को लेकर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव कुमार से बात करने उनके दफ्तर पहुंचे तो साहब अपने दफ्तर से नदारद मिले दफ्तर में कुण्डी लगी हुई थी
जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त आदेश दिए है अधिकारी अपने दफ्तर में सुबह 9 बजे से बैठेंगे चाहे वो किसी भी विभाग के हो लेकिन सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव कुमार को मुख्यमंत्री के आदेश का कोई डर नहीं है