मेरठ।बहसूमा।मोड खुर्द गांव में अनाज निकालने को लेकर हुए झगड़े में जानलेवा हमले के मुख्य आरोपी ने बुधवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया वह पिछले 3 दिन से फरार चल रहा था। थाना क्षेत्र के गांव मोड़ खुर्द में गेहूं निकालने को लेकर हुए विवाद में मशीन स्वामी वह किसान आपस में भिड़ गए थे जिसमें मीर हसन उर्फ अन्ना मैं वाहिद को गोली मार दी थी जिसमें वाहिद गंभीर रूप से घायल हो गया था सूचना के बाद पुलिस जांच में जुट गई थी जिसमें मुखबिर की सूचना पर बहसूमा पुलिस ने एक अभियुक्त नवाब अली उर्फ धोला को मोड़ खुर्द रजवाई से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन मुख्य आरोपी मीर हसन और पन्ना फरार चल रहा था जिसने बुधवार को न्यायालय में सरेंडर कर दिया।वहीं थाना प्रभारी राम औतार सिंह ने बताया कि पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही थी।और क्षेत्र में कई जगह पुलिस टीम द्वारा कांबिंग भी की गई थी। लगातार पुलिस की दबिश व कांबिंग व पुलिस के डर से आरोपी ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। आरोपी ने बुधवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है।