Countdown To Mothers Day
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है      सरकारी कार्य में बाधा बर्दाश्त नहीं जौनपुर: जौनपुर बख्शा ब्लॉक सभागार में बुधवार को ग्राम प्रधानों, सचिवों एवं राजस्वकर्मियों की संयुक्त बैठक को संबोधित करतें हुए मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला ने गावों से अधिक से अधिक रोजगार सृजन करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि गावों में रोजगार के बहुत अवसर है जरूरत है सक्रिय भागीदारी से कार्य करवाने की। सीडीओ ने गावों में अमृत सरोवर बनाने हेतु मॉडल तालाबों की खुदाई तत्काल शुरू करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिन तालाबों या तालाब स्थलों पर कब्जा हो उसे तुरंत मापी करवाते हुए उसे कब्जा मुक्त किया जाय। उन्होंने तालाब किनारे वृक्षारोपण तथा नदियों के किनारे बांस लगवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि बांस से गांव का राजस्व भी बढ़ेगा। सीडीओ ने सरकारी कार्य में बांधा पैदा करने वालों के विरुद्ध सख्त चेतावनी दी। सीडीओ ने ग्राम पंचायत मितावा व मखदूमपुर गांव के रोजगार सेवक पर सख्त कार्यवाही करने का निर्देश दिया। इस दौरान तहसीलदार सदर पवन कुमार सिंह, बीडीओ, एडीओ पंचायत के अलावा समस्त प्रधान, सचिव व लेखपाल मौजूद रहे।

जौनपुर-अधिक से अधिक रोजगार सृजन कराएं ग्राम पंचायतें::सीडीओ

 

 

 सरकारी कार्य में बाधा बर्दाश्त नहीं

जौनपुर: जौनपुर बख्शा ब्लॉक सभागार में बुधवार को ग्राम प्रधानों, सचिवों एवं राजस्वकर्मियों की संयुक्त बैठक को संबोधित करतें हुए मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला ने गावों से अधिक से अधिक रोजगार सृजन करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि गावों में रोजगार के बहुत अवसर है जरूरत है सक्रिय भागीदारी से कार्य करवाने की। सीडीओ ने गावों में अमृत सरोवर बनाने हेतु मॉडल तालाबों की खुदाई तत्काल शुरू करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिन तालाबों या तालाब स्थलों पर कब्जा हो उसे तुरंत मापी करवाते हुए उसे कब्जा मुक्त किया जाय। उन्होंने तालाब किनारे वृक्षारोपण तथा नदियों के किनारे बांस लगवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि बांस से गांव का राजस्व भी बढ़ेगा। सीडीओ ने सरकारी कार्य में बांधा पैदा करने वालों के विरुद्ध सख्त चेतावनी दी। सीडीओ ने ग्राम पंचायत मितावा व मखदूमपुर गांव के रोजगार सेवक पर सख्त कार्यवाही करने का निर्देश दिया। इस दौरान तहसीलदार सदर पवन कुमार सिंह, बीडीओ, एडीओ पंचायत के अलावा समस्त प्रधान, सचिव व लेखपाल मौजूद रहे।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!