सरयू नहर खंड तीन के सोहना शाखा के बिजवार माइनर का हाल।
सिद्धार्थनगर।किसानों के फसलों को समय से पानी दे कर सिंचाई के लिए बने सरयू नहर खंड तीन के सोहना शाखा का बिजवार माइनर हर साल बारिश के दिनों में या माइनर नहर मे पानी के दबाव के कारण काट जाता है। नहर के कटने से उसके आस पास के किसानों के गेहूं का फसल बर्बाद हो जाता है,जिसका सिंचाई विभाग के द्वारा कोई क्षतिपूर्ति नही दी जाती है।वहीं नहर के कटने के कारण लोगों के आवागमन में भी परेशानी झेलनी पड़ती है।किसानों ने नहर विभाग के जिम्मेदारों से बिजवार माइनर पर महुआ खुर्द के पास साइफन बनाने की मांग की है।
बरसात के दिनो में जल निकासी के लिए नहर विभाग के द्वारा कोई पुलिया या साइफन नही बनाने के कारण हर साल यह माइनर कट जाता है। जिससे सैकड़ों बीघा गेहूं की हम किसानों की बर्बाद हो जाती है और नहर विभाग कोई मुआवज़ा नही देती है।
लालमनि महुआ खुर्द
सरयू नहर खंड तीन की सोहना का बिजवार माइनर करीब पांच किमी.लंम्बी है।जिसपर कहीं भी जल निकासी के लिए साइफन नही बनाया गया और ना ही पुलिया।पानी के अधिक दबाव के कारण नहर कट जाता है। जिससे गेंहूं की फसल बर्बाद हो जाती।
सुभाष महुआ खुर्द।
नहर के पूरब तरफ सबसे पहले हमारा खेत है।हर साल बारिश में नहर कट जाता जिससे हमारे साथ गांव के दर्जनों किसानों का गेंहूं का फसल बर्बाद हो जाता है।जिसके क्षतिपूर्ति के लिए लेखपाल रिपोर्ट भी सिंचाई विभाग को भेजते है मगर आज तक कोई क्षतिपूर्ति नही मिली।
गोकरन तिवारी महुआ खुर्द।
करीब पांच किमी. लम्बी बिजवार माइनर को लोगों के आवागमन के लिए पिच रोड बनाया गया है।जल निकासी के लिए साइफन ना बनने के कारण हर साल यह नहर महुआ खुर्द गांव के पास करीब दस मीटर कट जाता है। जहां किसानों की फसल बर्बाद होती है,वही लोगों को आवागमन के लिए दो किमी. अधिक चक्कर लागाना पड़ता है। किसानों के हितो को ध्यान में रखकर महुआ खुर्द गांव के पास साइफन बनाने की बहुत जरूरी है।
कौशल तिवारी महुआ खुर्द
जल्द संबंधित जेई को भेज कर स्थलीय निरीक्षण कराएंगे।किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए बिजवार माइनर पर साइफन निर्माण के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
संतोष कुमार अधिशाषी अभियंता
सरजू नहर खंड तीन