सिद्धार्थनगर 18 मई 2022/जिलाधिकारी श्री संजीव रंजन की अध्यक्षता में अम्बेडकर सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया।
बैठक में सर्वप्रथम उपकृषि निदेशक द्वारा पिछली बैठक की कार्यवृत्त को पढ़ा गया, जिसमें अधिकांश शिकायतों का निस्तारण करा दिया गया है। जिलाधिकारी श्री संजीव रंजन ने किसान दिवस में उपस्थित किसानों की समस्याओं को सुना गया। जिला कृषि अधिकारी से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी तथा लाभार्थियों के खाते में धनराशि प्रेषित कराने का निर्देश दिया गया। किसानो के फसल बीमा के प्रीमियम की कटौती नियमानुसार करने के लिए लीड बैंक अधिकारी एवं इन्श्योरेंस कम्पनी के अधिकारी को समन्वय बनाकर ठीक कराने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिया कि किसानो को समय से खाद एवं बीज उपलब्ध हो जाये। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता विद्युत एवं अधि0 अभि0 नलकूप को निर्देश दिया कि जो नलकूप विद्युत दोष अथवा यान्त्रिक दोष के कारण बन्द है उन्हें तत्काल ठीक कराना सुनिश्चित करे इसक साथ ही साथ जो नालियां क्षतिग्रस्त हैं उन्हे भी समय से ठीक करा लें। किसानो द्वारा जिलाधिकारी को बिजली कटौती की समस्या के बारे में अवगत कराया जिस पर अधि0 अभि0 विद्युत को समस्या के निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि किसान क्रेडिट कार्ड के आवेदनो को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृत किये जायें। किसानो को किसी प्रकार की समस्या न हो।
जिलाधिकारी श्री संजीव रंजन ने उप कृषि निदेशक को निर्देश दिया कि प्राप्त शिकायतों को संबधित अधिकारियों को प्रेषित करके उनकी शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण कराये। जिलाधिकारी द्वारा किसानो की अन्य समस्याओ को सुना गया तथा उसके निस्तारण हेतु संबधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया। डाॅ0 प्रदीप, कृषि वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र सोहना द्वारा किसानों को धान की उन्नतशील प्रजातियों, नर्सरी तैयार करने, अधिक उत्पादन प्राप्त करने के लिए विस्तृत जानकारी दी गयी।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त उप कृषि निदेशक अरविन्द कुमार विश्वकर्मा, जिला कृषि अधिकारी सी0पी0सिंह, डी0सी0 मनरेगा संजय शर्मा, लीड बैंक अधिकारी, प्रभारी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई निर्माण खण्ड, आर0के0नेहरा, अधिशासी अभियन्ता ड्रेनेज खण्ड, अधि0 अभि0 नलकूप तथा किसान यूनियन के समस्त पदाधिकारी एवं किसान व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।