सेमरियावां-सफलता के लिए मेहनत और संघर्ष आवश्यक है बिना मेहनत और संघर्षों के जीवन में सफलता नहीं मिल सकती है उक्त बातें जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अंबेडकर नगर सिंह प्रताप देव ने सेमरियावां विकासखंड के ग्राम पंचायत महुआरी में एम.आईडियल पब्लिक स्कूल तथा ए.एच.ए.के.पी.इंटर कालेज महुआरी के वार्षिकोत्सव समारोह को संबोधित करने के दौरान कह रहे थे।इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में बीआरडी.मेडिकल कालेज के प्रोफेसर डा.नरेन्द्र देव ने छात्रों/छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में लक्ष्य बनाकर चलें तथा अपने लक्ष्य के प्रति अडिग रहें उन्होंने कहा कि सफलता का कोई शार्टकट नहीं होता बल्कि मेहनत और संघर्षों के बल पर ही मंजिल को पाया जा सकता है ।इसके पूर्व विद्यालय के प्रबंधक हाजी मो.शफीक ने अतिथियों का स्वागत किया तथा उनका बुके देकर स्वागत किया।इस दौरान विद्यालय के नौनिहालों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कर लोगों की वाहवाही बटोरी तथा सम्मानित किए गए। कार्यक्रम की शुरूआत कक्षा 8 के छात्र फरहान अहमद ने नाते पाक से की तथा उसके बाद कक्षा 6 की छात्रा सिद्दीकी खातून ने नाते पाक पढ़कर लोगों की दुआएं ली।इस दौरान विद्यालय के अन्य छात्र/छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम नाट्य मंचन,चुटकुले, देशभक्ति गीत तथा वाद-विवाद समेत अन्य प्रस्तुतियां कर लोगों की वाहवाही बटोरीं तथा पुरूष्कृत किये गये। कार्यक्रम के आखिर सभी छात्र-छात्राओं को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया।इस दौरान मुख्यरूप से सलमान अहमद प्रधानाचार्य एम.आईडियल पब्लिक स्कूल,रंजीत कुमार प्रधानाचार्य ए.एच.ए.केपी.इंटर कालेज,अब्दुल कलाम,मास्टर फिरोज अहमद, जलालुद्दीन,ताहिर फिरोज,अखलद अहमद,लक्ष्मी प्रसाद,गामा यादव समेत भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।