अपने पाल्यों की प्रगति रिपोर्ट से रूबरू हुए अभिभावक……
संतकबीरनगर जिला मुख्यालय खलीलाबाद स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी में शिक्षक अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया। एकेडमी में आयोजित शिक्षक अभिभावक सम्मेलन में कक्षा प्लेवे से लेकर कक्षा 9वी और 11वी के छात्र-छात्राओं ने अपने अभिभावको के साथ विद्यालय में अपने-अपने कक्षा अध्यापक के पास उपस्थिति दर्ज कराकर परीक्षा परिणाम की जानकारी की। सभी विद्यार्थी अपने रैंक को देखकर एक-दूसरे से मिलान कर बहुत ही खुश दिखाई दिये। वही अभिभावक अपने पाल्य की शैक्षिक-प्रगति स्तर को देख अपनी खुशी जाहिर करते हुए विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 उदय प्रताप चतुर्वेदी और प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव से मिलकर धन्यवाद दिया और कहा कि गुरू का स्थान सर्वोपरी है और इस एकेडमी में गुरू-शिष्य परम्परा का निर्वहन अच्छे ढंग से संचालित हो रहा है। अभिभावकों ने कहा कि अच्छी शिक्षा अनुशासित वातावरण से ही प्राप्त हो सकता है, जो विद्यालय के प्रबन्धतंत्र ने जारी रखा है। इस दौरान विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 उदय प्रताप चतुर्वेदी ने अभिभावकों से बात करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि विद्यार्थियो को अच्छी शिक्षा प्रदान करने के लिए विद्यालय दृढ संकल्पित है। विद्यार्थियो के लिए यह ऐसा समय है जो अमूल्य है। उन्होंने कहा कि समय के अर्थ को समझना चाहिए और अपने अमूल्य समय को व्यर्थ करने के स्थान पर अथक परिश्रम करना चाहिए। डॉ उदय ने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए एक लक्ष्य निर्धारित करने की जरूरत है और लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए समय का सदुपयोग करना होगा।
इसके साथ ही साथ प्रबन्ध निदेशक डा0 उदय प्रताप चतुर्वेदी, प्रबन्ध निदेशिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी और प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने सभी कक्षा अध्यापकों के पास उनकी कक्षा में जाकर विद्यार्थियों के परिणाम का निरीक्षण किया और उनके प्रदर्शन को देखकर समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं को बधाई और शुभकामनाएं दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने उपस्थित सभी अभिभावकगण को धन्यवाद देते हुए कहा कि हम सदैव प्रयासरत रहते है कि सभी विद्यार्थी उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर बेहतरीन परिणाम दे और यह प्रयास सदैव जारी रहेगा। प्रिंसिपल रविनेश श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी क्लासेज 08 मार्च से लगातार चली आ रह थी, बच्चों की अब 30 दिनों की छुट्टी हो गयी है, एकेडमी में पढ़ाई पुनः 01 जुलाई से प्रारंभ हो जाएगा लेकिन छुट्टियों में भी बच्चों को एसाइनमेंट दिए गए हैं, सभी अभिभावकों से ये अपील की गई है कि अपने बच्चों के एसाइनमेंट पूरा करवाने में उनकी मदद करें। इसके साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि 11वीं कक्षा में प्रवेश की प्रक्रिया जारी है।