संतकबीरनगर– मगहर स्थित कबीर परिनिर्वाण स्थली पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यूं तो सभी प्रमुख भाजपा नेताओं, विधायकों आदि के साथ जिला प्रशासन के जिम्मेदारों ने स्वागत किया पर कड़ी सुरक्षा के बीच CM योगी तक जहां माननीय उनके करीब नही पहुंच सके वहीं दूर खड़े नगरपालिका चेयरमैन श्याम सुंदर वर्मा पर जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नजर पड़ी तब उन्होंने चेयरमैन श्याम सुंदर वर्मा को इशारों से अपने करीब बुलाया। सीएम के संकेत मिलने पर उनके करीब पहुंचे चेयरमैन श्याम सुंदर वर्मा ने मुख्यमंत्री का आशीर्वाद ग्रहण कर उनका मगहर आगमन पर स्वागत किया। आपको बता दें कि सीएम योगी राष्ट्रपति के आगमन पूर्व तैयारियों का जायज़ा लेने कबीर परिनिर्वाण स्थली मगहर पहुंचे थे जहाँ उन्होंने कबीर की समाधि पर माथा टेकने के बाद कबीर स्थली पर हुए विकास कार्यों का निरीक्षण करते हुए राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियॉ का जायज़ा लिया। गौरतलब हो कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 05 जून को संतकबीर नगर जिले के कबीर परिनिर्वाण स्थली मगहर आ रहें हैं जहां वो तमाम योजनाओं के उद्घाटन के साथ कबीर अकादमी का उद्घाटन करेंगे।