Countdown To Mothers Day
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है
BJP नेता व समाजसेवी हैं वैभव चतुर्वेदी, कभी प्यासे पशु पंक्षियों की प्यास बुझाने के नाम पर चर्चा में आये थे "वैभव"
BJP नेता ने चुनाव पूर्व किये वायदे को निभाते हुए तहसील परिसर में लगवाया वॉटर कूलर
ख़लीलाबाद तहसील में अब अधिवक्ताओं, फरियादियों और कर्मियों को मिलेगा शुद्ध शीतल जल
जनता बोली : थैंक्यू नेता जी !!
"कर रहा हूँ वादा इस रिश्तें को ताउम्र निभाने की, कभी नही इसे तोडूंगा चलती रहेगी साँसे जब तक इस दीवाने की"
किसी शायर की ये नज़्म भाजपा नेता व समाजसेवी वैभव
चतुर्वेदी पर एकदम सटीक बैठती हैं जिनके द्वारा किये गए वादे पूरे किए जाने के बाद अधिवक्ताओं, फरियादियों और अधिकारियों ने उनकी मुक्तकंठ से प्रशंसा की है
बात संतकबीर नगर जिले की करते हैं जहां के तहसील में वॉटर कूलर लगवाकर भाजपा नेता वैभव ने अपने किये वायदे को जब निभाया तब सभी ने किया धन्यवाद ज्ञापित
चिलचिलाती धूप व भीषण गर्मी से राहत सिर्फ ठंडा पानी ही दे सकता है। खलीलाबाद तहसील में रोजाना फरियादियों का आना-जाना लगा रहता है। यहां पानी की किल्लत थी, पूरे क्षेत्र के फरियादियों और कर्मचारियों को पानी खरीदकर पीना मजबूरी थी। जिसको ध्यान में रखते हुए भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी ने तहसील परिसर में निशुल्क शीतल पेयजल वाटर कूलर प्लांट लगवाया है, जिसका उद्घाटन मंगलवार को तहसीलदार शेख आलम गिरी, नायब तहसीलदार विजय गुप्ता, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रविन्द्र नाथ पांडेय ने किया। यहां पर बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजेश्वर राय, महामंत्री नन्हे लाल और प्रभा सेवा समिति के राजेश पांडेय मौजूद रहे। तहसीलदार और अधिवक्ताओं ने भाजपा नेता कि इस भीषण गर्मी में प्याऊ की व्यवस्था सराहनीय व अनुकरणीय पहल बताते हुए प्रशंसा किया। उन्होंने कहा कि इससे आम लोगों विशेषकर गरीब, ग्रामीणों एवं दूर-दराज से आने वालों को काफी सुविधा मिलेगी। लाेगाें काे आरओ का ठंडा मिलने से इस गर्मी के माैसम में राहत मिलेगी। जिस तरह से मौसम बेरहम हो चुका है। ऐसे मौसम में लोगों को पेयजल ही जीवनरक्षक बनेगी। आपको बता दें कि तहसील परिसर का आलम यह था कि फरियादी चिलचिलाती धूप में अपनी फरियाद लेकर आते थे, जो ₹20 की पानी बोतल खरीदकर अपनी प्यास बुझाते थे, लेकिन रोजाना ऐसे गरीब भी आते थे, जिनके पास पैसे की उपलब्धता नही रहती थी, तो पानी के लिए हैंडपंप की तलाश करते थे, लेकिन अब भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी के इस प्रयास से सभी को निशुल्क पानी मिलेगी।

चिलचिलाती धूप में फरियादियों को मिली बड़ी राहत : “वैभव” ने पूरे किए वायदे

BJP नेता व समाजसेवी हैं वैभव चतुर्वेदी, कभी प्यासे पशु पंक्षियों की प्यास बुझाने के नाम पर चर्चा में आये थेवैभव”
BJP नेता ने चुनाव पूर्व किये वायदे को निभाते हुए तहसील परिसर में लगवाया वॉटर कूलर
ख़लीलाबाद तहसील में अब अधिवक्ताओं, फरियादियों और कर्मियों को मिलेगा शुद्ध शीतल जल
जनता बोली : थैंक्यू नेता जी !!
“कर रहा हूँ वादा
इस रिश्तें को ताउम्र निभाने की,
कभी नही इसे तोडूंगा
चलती रहेगी साँसे जब तक इस दीवाने की”
किसी शायर की ये नज़्म भाजपा नेता व समाजसेवी वैभव
चतुर्वेदी पर एकदम सटीक बैठती हैं जिनके द्वारा किये गए वादे पूरे किए जाने के बाद अधिवक्ताओं, फरियादियों और अधिकारियों ने उनकी मुक्तकंठ से प्रशंसा की है
बात संतकबीर नगर जिले की करते हैं जहां के तहसील में वॉटर कूलर लगवाकर भाजपा नेता वैभव ने अपने किये वायदे को जब निभाया तब सभी ने किया धन्यवाद ज्ञापित
चिलचिलाती धूप व भीषण गर्मी से राहत सिर्फ ठंडा पानी ही दे सकता है। खलीलाबाद तहसील में रोजाना फरियादियों का आना-जाना लगा रहता है। यहां पानी की किल्लत थी, पूरे क्षेत्र के फरियादियों और कर्मचारियों को पानी खरीदकर पीना मजबूरी थी। जिसको ध्यान में रखते हुए भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी ने तहसील परिसर में निशुल्क शीतल पेयजल वाटर कूलर प्लांट लगवाया है, जिसका उद्घाटन मंगलवार को तहसीलदार शेख आलम गिरी, नायब तहसीलदार विजय गुप्ता, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रविन्द्र नाथ पांडेय ने किया। यहां पर बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजेश्वर राय, महामंत्री नन्हे लाल और प्रभा सेवा समिति के राजेश पांडेय मौजूद रहे। तहसीलदार और अधिवक्ताओं ने भाजपा नेता कि इस भीषण गर्मी में प्याऊ की व्यवस्था सराहनीय व अनुकरणीय पहल बताते हुए प्रशंसा किया। उन्होंने कहा कि इससे आम लोगों विशेषकर गरीब, ग्रामीणों एवं दूर-दराज से आने वालों को काफी सुविधा मिलेगी। लाेगाें काे आरओ का ठंडा मिलने से इस गर्मी के माैसम में राहत मिलेगी। जिस तरह से मौसम बेरहम हो चुका है। ऐसे मौसम में लोगों को पेयजल ही जीवनरक्षक बनेगी। आपको बता दें कि तहसील परिसर का आलम यह था कि फरियादी चिलचिलाती धूप में अपनी फरियाद लेकर आते थे, जो ₹20 की पानी बोतल खरीदकर अपनी प्यास बुझाते थे, लेकिन रोजाना ऐसे गरीब भी आते थे, जिनके पास पैसे की उपलब्धता नही रहती थी, तो पानी के लिए हैंडपंप की तलाश करते थे, लेकिन अब भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी के इस प्रयास से सभी को निशुल्क पानी मिलेगी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!