संतकबीरनगर जिले में मनरेगा योजना में बड़े भ्रष्टाचार की शिकायत बघौली ब्लॉक के करैली ग्राम पंचायत से उस वक्त निकलकर सामने आई जब आरटीआई एक्टिविस्ट राजधर पाठक ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
आरटीआई कार्यकर्ता राजधर पाठक ने चारागाह की जमीन पर नाले की खुदाई को औचित्यहीन बताते हुए ग्राम प्रधान और ब्लॉक कर्मियों की मंशा पर सवाल खड़ा किया है। शिकायतकर्ता के मुताबिक ग्राम पंचायत करैली के ग्राम प्रधान वह ग्राम पंचायत अधिकारी तथा ग्राम रोजगार सेवक द्वारा मनमानी कार्यायोजना बनाकर औचित्यहीन नाले की खुदाई ग्राम पंचायत परजूडीह के चारागाह गाटा संख्या 280 में कराई जा रही है जिसको तत्काल रोके जाने एवं उक्त लोगों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही किए जाने के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत करते हुए ग्राम पंचायत करैली के उक्त जिम्मेदारों पर कार्यवाही की मांग की है। अपने शिकायत में शिकायतकर्ता राजधर पाठक ने कहा कि ग्राम परजूडीह के चारागाह गाटा संख्या 280 में जबरन नाला खुदाई चारागाह के पूर्वी हिस्से पर किया जा रहा है जिसपर मना करने पर जिम्मेदार आमादा फौजदारी हो रहे हैं, वहां नाला खुदाई का कोई औचित्य नहीं है क्योंकि वह जमीन नीची है, लो लैंड की जमीन पर नाला खुदाई का कार्य कराकर मात्र मनरेगा के रूपयों का दुरूपयोग किया जा रहा है, वहां जो प्राक्कलन तकनीकी सहायक द्वारा बनाया गया है वह औचित्यहीन है वहां नाला खुदाई का कोई आवश्यकता भी नहीं है। प्रधान द्वारा मनमानी कार्य किया जा रहा है।जिसे तत्काल रोका जाना आवश्यक है।