संतकबीरनगर। नगर पालिका परिषद खलीलाबाद के बोर्ड की बैठक में सुगर मिल चौराहा को महाराजा अग्रसेन चौराहा किए जाने के मामले को लेकर वार्ड के सभासदों ने रोष व्यक्त किया है। आज मोती चौराहे पर बैठक करके सभासदों ने इसका विरोध किया और समाजसेवी स्व. मोतीलाल गुप्ता के नाम से स्थापित मोती चौराहा का नाम यथावत रखे जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को पत्र सौंपा।
बैठक के बाद जिलाधिकारी को दिए गए पत्र में लोकतंत्र सेनानी शिव कुमारगुप्ता, नंदलाल कान्दू, विजय प्रकाश कान्दू, सभासद प्रतिनिधि हरिनारायण उपाध्याय उर्फ गुडूबाबा, रूद्र नाथ मिश्र, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जैन, जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार अग्रहरि, राकेश गुप्ता, सुधीर जैन, हरी लाल कसौधन, पिंटू मद्धेशिया आदि ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला कि नगर पालिका परिषद् खलीलाबाद के बोर्ड द्वारा मोती लाल गुप्ता चौराहे का नाम परिवर्तित करने का कुसित प्रयास किया गया है। जिसके संदर्भ में मोती लाल चौराहा आज स्थानीय नागरिकों, सभासदगण, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों, वैश्य समाज के विभिन्न वर्गों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में बैठक की गयी। बैठक में नगर पालिका परिषद बोर्ड के उक्त निर्णय की निंदा करते हुए वार्ड संख्या 6 के सभासद प्रतिनिधि रूद्रनाथ मिश्र तथा वार्ड नम्बर 04 की सभासद श्रीमती गायत्री देवी के प्रतिनिधि हरिनारायण उपाध्याय उर्फ गुड्डू बाबा द्वारा बैठक को अवगत कराया गया कि उनके द्वारा इस चौराहे के नाम परिवर्तन के संदर्भ में कोई प्रस्ताव नहीं दिया गया है और उनकी अनुपस्थिति में ऐसा प्रस्ताव नगर पालिका बोर्ड द्वारा लाया गया है, जो बेहद निन्दनीय है। यदि कोई प्रस्ताव लाना था तो उसके पहले स्थानीय जनमानस तथा सभासद से इस विषय में चर्चा की जानी चाहिए थी। वार्ड नम्बर 06 अचकवापुर में स्थित अपने समय के प्रमुख उद्योगपति, लोकतंत्र सेनानी एवं समाजसेवी स्व. मोतीलाल गुप्ता के नाम से स्थापित मोतीलाल चौराहा का नाम यथावत रखा जाय। उनके द्वारा अपने समय में स्थापित उद्योगों में हजारों बेरोजगार नौजवानों को माचिस फैक्ट्री,आयल फैक्ट्री, अगरबत्ती फैक्ट्री, ऑटोमेटिक राइस मिल में रोजगार उपलब्ध कराया था गरीबों के बीच मसीहा के रूप में स्थापित थे तथा खलीलाबाद शहर को एक नया आयाम देने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। जिसके कारण आम जनमानस उन्हें मोती बाबू के नाम से संबोधित करता था तथा उनके आसमयिक निधन के बाद उनके सम्मान में इस चौराहे का नाम मोती चौराहा रखा था जो सदैव स्थापित रहना चाहिए। ऐसे महान समाजसेवी स्व. मोतीलाल गुप्ता की प्रतिमा स्थापित करायी जाय और भारतीय स्टेट बैंक के मेन ब्रांच तिराहे से लेकर एचआर डिग्री कालेज खलीलाबाद तक के मार्ग का नाम मोतीलाल गुप्ता मार्ग यथावत रखा जाय इससे कोई छेड़छाड़ न किया जाय।