रामपुर-भाजपा सरकारों के काम का दस प्रतिशत काम कांग्रेस, सपा, बसपा ने किया होता तो उन्हें आज कोई दुख नहीं होता
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सरकार की उपलब्धियां और योजनाएं बताते हुए जनता से लोकसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी को वोट डालने की अपील की। केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि हमारी दोनों सरकारों के काम का 10% काम भी अगर कांग्रेस, सपा, बसपा ने किया होता तो आज उनके जीवन में कोई दुख नहीं होता।
बिना भेदभाव के हमारी केंद्र और प्रदेश सरकार ने मिलकर गरीब कल्याण के लिए योजनाएं बिना भेदभाव के चलाई हैं। हम भेदभाव नहीं करते, हम सबका साथ सबका विकास करते हैं और मुझे पूरा विश्वास है समाजवादी पार्टी की तमाम साजिश के बाद भी बहुत सारे मुस्लिम मतदाता ऐसे हैं जो सोचते हैं कि भाजपा ही अच्छी है। उन को बरगलाने का काम किया जाता था, जो अच्छे लोग हैं भाजपा में हैं और जो अच्छे लोग गलती से वहां हैं, भाजपा में आए उन सब का स्वागत है। केशव प्रसाद मौर्य ने जनता से कहा 2024 के चुनाव में कहीं भी समाजवादी पार्टी दिखाई नहीं देती है। उत्तर प्रदेश में कहते थे, हम 400 सीटें जीत रहे हैं, लेकिन क्या हाल हुआ उनका सब कुछ तोड़फोड़, जाती पाती, तुष्टिकरण, झूठे वादे सब कुछ कर के देख लिया लेकिन वह कहां तक पहुंचे आप सब कुछ देख चुके हैं। समाजवादी पार्टी का बुराहाल है।
भारतीय जनता पार्टी की ओर से मैं आप सब से चाहता हूं, चाहे वह अनुसूचित जाति के भाई बहन हो, चाहे पिछड़े वर्ग के हमारे भाई बहन हो, चाहे मेरे परिवार के सदस्य हो, चाहे व्यापारी हो, चाहे किसान हो, चाहे नौजवान हो, चाहे माता बहने हो, मैं आज सब से यह कहना चाहता हूं, 2014 से जब से केंद्र में हमारी सरकार बनी तब से लेकर अब तक पीएम मोदी का लक्ष्य गरीबी मिटाना है। हम हर हाथ को काम, रोजगार देने का काम करेंगे। हम महिलाओं को भी सशक्त करेंगे, ताकि उनके हाथ में भी पैसा आवे अपने पैरों पर सब खड़े हो सकें।
केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि वह दावे से कह सकते हैं कि 2014 से 2022 तक केंद्र की सरकार के माध्यम से इतना काम किया गया है। 2017 से 2022 विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव के बाद जितना काम देश में पीएम मोदी और प्रदेश में सीएम योगी के नेतृत्व में उनकी सरकार ने किया है, इतना काम पहले की सरकारों ने नहीं किया। उनके कार्यकाल में कारनामों को भूल मत जाना।
उनके कार्यकाल में और हमारे कार्यकाल में अंतर समझ में आता है तो इस उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को वोट देने का मतलब है अपना वोट बर्बाद करना है।
समाजवादी पार्टी जो उत्तर प्रदेश में अपने विपक्ष के धर्म को नहीं निभा पा रही है, वह संसद में अपने कर्तव्य का पालन नहीं करेंगे।
केशव प्रसाद मौर्य ने मंच से कहा मैं प्रत्याशी का नाम नहीं लेना चाहता, जो भी विपक्षी प्रत्याशी है, साइकिल का युग खत्म हो गया है। अब कमल का युग आ गया है। अनुसूचित जाति के भाइयों बहनों से कहना है कि जितनी सेवा पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में बिना भेदभाव के हमारी दोनों सरकारों ने की है, अगर उसका 10% काम भी कांग्रेस ने सपा बसपा ने किया होता तो आज उनके जीवन में कोई दुख नहीं होता।
प्रधानमंत्री ने तो स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत का नारा देते हुए स्वयं अपने हाथ में झाड़ू लेकर झाड़ू लगाने का काम किया। फावड़ा भी चलाने का काम किया और प्रयागराज में गए तो वहां सफाई कर्मचारियों के चरण अपने हाथ से धोने का काम किया। यह सम्मान कांग्रेस, सपा, बसपा वाले नहीं देते हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना हो, चाहे सौभाग्य योजना के तहत गरीबों के घर में बिजली पहुंचाने की योजना हो, चाहे छोटे किसान हो, बड़े किसान हो, हर किसान को 2-2 हजार की तीन किस्त के माध्यम से वर्ष में ₹6 हजार का सीधा बैंक खाते में भेजा जाता है। इसमें कोई भेदभाव नहीं होता है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सरकार की उपलब्धियां और योजनाएं बताते हुए जनता से लोकसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी को वोट डालने की अपील की।