Countdown To Mothers Day
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है  
संतकबीरनगर- हाल ही में बसपा का दामन छोड़ने वाले युवा समाजसेवी अब्दुल अज़ीम के घर टेमा रहमत पहुंचे स्थानीय सांसद प्रवीण निषाद का मुस्लिम युवाओं ने ज़ोरदार स्वागत किया।
सबका साथ सबका विकास के सन्देश को लेकर तप्पा उजियार के बड़े गाँव माने जाने वाले टेमा रहमत निवासी युवा समाजसेवी अब्दुल अज़ीम के घर पहुंचे सांसद प्रवीण निषाद ने युवा समाजसेवी अब्दुल अज़ीम और उनके कार्यकर्ताओं से तकरीबन आधे घण्टे तक बातचीत की। इस दौरान उन्होंने युवा समाजसेवी अब्दुल अज़ीम के द्वारा सामाजिक कार्यों के लिए उनकी तारीफ करते हुए कहा कि आज के परिवेश में अब्दुल अज़ीम जैसे युवा ही सशक्त भारत एक भारत की संकल्पना को मजबूत कर रहें हैं। उन्होंने कहा कि आज जहां समाज मे धर्म मजहब के नाम पर लोग राजनीति कर रहें हैं वहीं अब्दुल अजीम जैसे हमारे साथी सामाजिक समरसता का संदेश देते हुए मानवता धर्म कस निर्वाह कर रहें हैं।भाजपा सांसद ने कहा कि जिस तरह से अब्दुल अजीम साहब लोगो की मदद को ततपर रहते हैं वो एक मिसाल है, आज के समय मे ऐसे युवावों के लिए अब्दुल अजीम साहब किसी प्रेरणा से कम नही।
तप्पा उजियार के विकास को लेकर दोनों के बीच हुई चर्चा
सांसद प्रवीण निषाद ने युवा समाजसेवी अब्दुल अज़ीम के द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए की गई सिफारिश को यथाशीघ्र पूरा कराने का संकल्प दोहराते हुए कहा कि साँसद निधि से क्षेत्र की जिन जिन सड़को के निर्माण की मांग अब्दुल अज़ीम साहब ने की है उसको पूरा कराया जाना उनकी शीर्ष प्राथमिकता होगी। इसके साथ ही अन्य मांग भी शीघ्रता से पूरी किये जायेंगे

युवा समाजसेवी “अब्दुल अज़ीम” के आवास पहुंचे सांसद प्रवीण, जाने क्या हुई चर्चा, पढ़े पूरी खबर

 

संतकबीरनगर– हाल ही में बसपा का दामन छोड़ने वाले युवा समाजसेवी अब्दुल अज़ीम के घर टेमा रहमत पहुंचे स्थानीय सांसद प्रवीण निषाद का मुस्लिम युवाओं ने ज़ोरदार स्वागत किया।
सबका साथ सबका विकास के सन्देश को लेकर तप्पा उजियार के बड़े गाँव माने जाने वाले टेमा रहमत निवासी युवा समाजसेवी अब्दुल अज़ीम के घर पहुंचे सांसद प्रवीण निषाद ने युवा समाजसेवी अब्दुल अज़ीम और उनके कार्यकर्ताओं से तकरीबन आधे घण्टे तक बातचीत की। इस दौरान उन्होंने युवा समाजसेवी अब्दुल अज़ीम के द्वारा सामाजिक कार्यों के लिए उनकी तारीफ करते हुए कहा कि आज के परिवेश में अब्दुल अज़ीम जैसे युवा ही सशक्त भारत एक भारत की संकल्पना को मजबूत कर रहें हैं। उन्होंने कहा कि आज जहां समाज मे धर्म मजहब के नाम पर लोग राजनीति कर रहें हैं वहीं अब्दुल अजीम जैसे हमारे साथी सामाजिक समरसता का संदेश देते हुए मानवता धर्म कस निर्वाह कर रहें हैं।भाजपा सांसद ने कहा कि जिस तरह से अब्दुल अजीम साहब लोगो की मदद को ततपर रहते हैं वो एक मिसाल है, आज के समय मे ऐसे युवावों के लिए अब्दुल अजीम साहब किसी प्रेरणा से कम नही।
तप्पा उजियार के विकास को लेकर दोनों के बीच हुई चर्चा
सांसद प्रवीण निषाद ने युवा समाजसेवी अब्दुल अज़ीम के द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए की गई सिफारिश को यथाशीघ्र पूरा कराने का संकल्प दोहराते हुए कहा कि साँसद निधि से क्षेत्र की जिन जिन सड़को के निर्माण की मांग अब्दुल अज़ीम साहब ने की है उसको पूरा कराया जाना उनकी शीर्ष प्राथमिकता होगी। इसके साथ ही अन्य मांग भी शीघ्रता से पूरी किये जायेंगे

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!