संतकबीरनगर– संतकबीर परिनिर्वाण स्थली मगहर के परिसर में पूर्व सांसद स्वर्गीय शरद त्रिपाठी की प्रथम पुण्यतिथि पर गुरुवार को श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी व देवरिया के भाजपा सांसद डा. रामपति राम त्रिपाठी ने उनके चित्र पर पुष्पार्चन कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। यहां पर स्वर्गीय शरद त्रिपाठी के जीवन पर आधारित पत्रिका का विमोचन भी किया गया है। पुण्यतिथि कार्यक्रम के अवसर पर स्थानीय बीजेपी नेताओं/सांसद व विधायकों ने स्व0 सांसद को श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसी कड़ी में पूर्व सांसद स्वर्गीय शरद त्रिपाठी के खासमखास नगरपालिका चेयरमैन श्याम सुंदर वर्मा ने उन्हें भावपूर्ण श्रधांजलि देते हुए उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिले के।विकास के साथ मगहर के विकास की जब जब चर्चा होगी तब तब लोग आदरणीय पूर्व सांसद स्वर्गीय शरद जी को याद करेंगे। सत्यमेव टाइम्स न्यूज़ से बातचीत करते हुए नगरपालिका चेयरमैन श्याम सुंदर वर्मा ने कहा कि हमारे राजनीतिक अभिभावक स्वर्गीय श्री शरद त्रिपाठी के प्रथम पुण्यतिथि पर मगहर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था। चूंकि मगहर से उनका विशेष लगाव था और अपनी संसदीय कार्यकाल में मगहर के प्रति श्रद्धेय प्रधानमंत्री जी का ध्यान आकर्षण कराने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही, और आज जो भी मगहर में दिख रहा है, मगहर पर्यटन स्थल के रूप में पहले से भी जाना जाता था लेकिन जो आज ये चकाचौंध और आकर्षण का केंद्र बना है निश्चित तौर पर कहीं न कहीं से स्वर्गीय शरद त्रिपाठी जी की देन है। और आज उन्हीं के देहवासन के एक वर्ष बाद आज उनकी प्रथम पुण्यतिथि थी। आज उनके प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन और विशाल प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया।