सेमरियावां-तप्पा उजियार के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र सेमरियावां विकासखंड में ईद-उल-अजहा की दो रकात विशेष नमाज पूरे अकीदत एवं एहतेराम के साथ पढ़ी गयी।इस दौरान बादे नमाज मुल्क में अमन-चैन की दुआएं मांगी गई।
सुबह ही से उजियार क्षेत्र की मस्जिदों और ईदगाहों पर नमाज अदा करने के लिए नमाजियों के आने का सिलसिला शुरू हुआ।
जामा मस्जिद सेमरियावां में इमाम कारी मो. अरशद ने ईदु-उल-अजहा की नमाज पढ़ाई तथा अल्लाह की बारगाह में मगफिरत की दुआओं के साथ ही मुल्क में अमन-चैन की दुआएं मांगी गईं।नमाज के बाद ईदगाहों और मस्जिदों में खुतबा पढ़ा गया।
नमाज से फारिग होकर लोगों ने एक-दूसरे के साथ गले मिलकर बधाईयां दीं।
क्षेत्र के सेमरियावां, दुधारा,तिलजा,मूंडाडीहाबेग, कथकपुरवा,दरियाबाद ईदगाह,बाघनगर,सेहुंडा,उसरा शहीद,करही,दानुकोइयाँ, अगया,कोहरियावां,गंगाईचा, बिगरामीर,तिनहरी माफी,छपिया माफी,सालेहपुर,पुरवा, ऊंचाहरा समेत आदि जगहों पर इस दौरान अकीदत के साथ नमाज अदा की गई। थानाध्यक्ष दुधारा सर्वेश कुमार राय तथा चौकी इंचार्ज बाघनगर विनोद कुमार यादव अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र भ्रमण पर जुटे रहे तथा लोगों को ईद की मुबारकबाद भी दी।
नमाज के बाद लोगों ने बड़ी संख्या में कुर्बानी पेश की।
ईद-उल-अजहा के पर्व के मौके पर बच्चे भी काफी खुश दिखाई दिए।रंग-बिरंगे कपड़े पहनकर बच्चों ने जमकर खरीदारी की।ईदगाह/मस्जिदों के पास सजी दुकानों पर बच्चों की भीड़ लगी रही। बच्चों ने मनपसंद के खिलौने हवाई जहाज,हेलीकाप्टर,गुब्बारे खूब खरीदे तथा परिजनों के साथ मेरे का खूब आनंद उठाया।