बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपना 115 वां स्थापना दिवस बडी धूमधाम से मनाया। बैंक आफ बड़ौदा की साथा ब्लाक के मेहदूपार शाखा को सुबह में ही गुब्बारे और फूल मालाओं से सजा दिया गया था। बैंक खुलते ही शाखा प्रबंधक रणविजय सिंह के साथ सारे कर्मचारी सुबह से ही स्थापना दिवस को ऐतिहासिक बनाने में जुटे थे। ऐसे में शाखा प्रबंधक रणविजय सिंह ने उप शाखा प्रबंधक उज्जवल कश्यप,हेड कैशियर किशन पासवान और कलर्क सुधीर चौधरी के साथ मेहदूपार चौराहे पर स्थित आथ सी एम एस पब्लिक स्कूल मेहदूपार में पहुंचकर स्कूली बच्चों में किताब, कांपी,लंच बाक्स के साथ पढाई में प्रतिदिन काम आने वाली वस्तुओं को वितरित किया।जिस पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रितेश मिश्रा, आशीष उपाध्याय,संजय,नेहा पांडेय, कल्पना दूबे, आराधना ओझा,रोली सहित विद्यालय के पूरे परिवार ने बैंक परिवार को धन्यवाद ज्ञापित किया।इसी क्रम में शाम को चार बजे शाखा प्रबंधक द्वारा बैंक के वरिष्ठ खाताधारकों को बुलाकर केक काटा गया और लोगों में मिष्ठान वितरित किया गया। बैंक में शाखा प्रबंधक रणविजय सिंह के साथ नेता जी सुभाष चन्द्र बोस इंटर कालेज मेहदूपार के पूर्व प्रधानाचार्य प्रेम चन्द्र शुक्ल और संस्थापक रामचंद्र शुक्ल ने केक काटा। ग्राहकों ने बैंक के कर्मचारियों की काबी प्रशंसा की।इस मौके पर बालमुकुंद पांडेय, मनोज कुमार शुक्ला,अजय कुमार शुक्ला, उपेन्द्र कुमार,खालिद रजा, चन्द्रशेखर,राज कुमार, घनश्याम , राहुल यादव, अम्बरीष नारायण, राकेश यादव सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।