कासगंज जनपद के सहावर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान 25 हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है
जनपद में एसपी बीबीजीटीएस मूर्ती के आदेश पर जनपद के सभी थानों में अपराधों पर अंकुश लगाने और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है वही रात लगभग 10 बजे सहावर थाना इंचार्ज मय फ़ोर्स के साथ सहावर क्षेत्र के अबुपुरा मोड़ पर नोपती गांव के पास चेकिंग कर रहे थे तभी पुलिस को सूचना मिली की दो बाइक सवार बदमाश गोराह नहर से गांव चांडी के रास्ते होते हुए किसी बड़ी बारदात को अंजाम देने जा रहे है सूचना पर कुछ देर में एसओजी की टीम भी मोके पर पहुंच गयी और सभी बाइकों को रोककर चेकिंग करने लगी तभी चांडी गांव की तरफ से एक बाइक आती हुई दिखाई दी पुलिस ने उस बाइक को रोकने की कोशिश की तो बाइक पर सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी पुलिस ने भी बदमाशों पर फायरिंग की पुलिस की जवाबी फायरिंग में बाइक चला रहे बदमाश के पैर में गोली लग गयी और वह वही पर गिर गया वही बदमाश का साथी बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गया.. पकडे गए बदमाश का नाम मिट्टी है और वो कासगंज जनपद के नदरई का रहने वाला है वही फरार साथी का नाम छलिया है और वह जनपद एटा के अलीगंज का रहने वाला है पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश के पास से एक अवैध तमंचा 2 जिन्दा कारतूस तीन खोखा कारतूस और एक बिना नंबर की चोरी की बाइक बरामद की है
वही मौके पर पहुंचे कासगंज एसपी बीबीजीटीएस मूर्ती ने बताया की पकड़ा गया बदमाश एक शातिर किस्म का बदमाश है जिसके खिलाफ कासगंज, आगरा, मैनपुरी, अलीगढ, एटा में कई धाराओं मर्डर, लूट डैकेती के 12 मुक़दमे दर्ज है जिनमे ये बदमाश 4 मुकदमों में फरार चल रहा था जनपद मैनपुरी में 2 जनवरी 2021 को मैनपुरी के एसएसपी ने इस बदमाश के ऊपर 25 हजार का इनाम भी घोसित किया था….. फिलहाल पकडे गए बदमाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है वही पुलिस फरार हुए बदमाश के साथी की तलाश में जुट गयी है।