सिद्धार्थनगर-नकली पनीर की शिकायत पर मुख्यालय के मसिना स्थित चौधरी ढाबे पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने छापेमारी की कार्रवाई की। खाद सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने चौधरी ढाबे से जांच के लिए पनीर का नमूना लेकर उसे जांच के लिए भेज दिया। आप को बताते चले की ढाबे पर खाना खाने आये लोगो ने पनीर को लेकर जिलाधिकारी से शिकायत की थी। और जिलाधिकारी के आदेश पर आनन फानन में खाद सुरक्षा विभाग के अधिकारी चौधरी ढाबे पर पहुँचे और पनीर की सैम्पलिंग की। ढाबे पर सैंपलिंग करने आये खाद्य सुरक्षा विभाग के जिले के सहायक आयुक्त जी के दूबे ने बताया कि टेलीफोन के माध्यम से उन्हें यहां पर नकली पनीर के बिक्री की सूचना मिली थी इसी को लेकर के उन्होंने अपनी टीम के साथ यह कार्रवाई की है। जी के दुबे ने बताया कि पनीर के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं जांच रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। सहायक आयुक्त ने बताया कि प्रथम दृष्टया यहां इस्तेमाल होने वाला पनीर सही नहीं लग रहा है इस पनीर में में पाउडर की मात्रा ज्यादा लग रही है जो गलत है सहायक आयुक्त ने बताया कि इस ढाबे का लाइसेंस भी मानक के अनुरूप नहीं है ढाबे की सेल के हिसाब से इसके मालिक ने इसका प्रॉपर लाइसेंस नहीं ले रखा है उन्होंने कहा कि इन सारे बिंदुओं को देखते हुए इस ढाबे पर उचित कार्रवाई की जाएगी।