संतकबीरनगर-वृहस्पतिवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय सियाकटाई में खंड शिक्षा अधिकारी बेलहर कलां ज्ञानचंद मिश्रा के दिशा-निर्देश में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रातः आठ बजे विद्यालय के बच्चों एवं अध्यापकों ने तिरंगे झंडे के साथ प्रभातफेरी निकाली।इस दौरान बच्चों ने खूब देशभक्ति नारे लगाए और गीत गाए वहीं हर घर तिरंगा फहराने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया।इस दौरान विद्यालय में अमृत महोत्सव थीम पर रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा बच्चों ने इस दौरान सुंदर रंगोली एवं पेंटिंग बनाई। प्रधानाध्यापक खान मो.उसामा ने बताया कि आयोजित प्रतियोगिता में उत्तीर्ण प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले छात्र/छात्राओं को 17 अगस्त को सम्मानित किया जाएगा।अमृत महोत्सव कार्यक्रम लगातार 17 अगस्त तक अनवरत चलेगा।इस अवसर पर सहायक अध्यापक अमरनाथ त्रिपाठी को बच्चों द्वारा उत्कृष्ट रंगोली बनाने हेतु प्रेरित करने के लिए व कला हेतु अनिल कुमार गौतम, प्रभातफेरी हेतु शिक्षामित्र रामपाल तथा फैंसी ड्रेस कंपटीशन हेतु शिक्षामित्र सरोज को बधाई दी।इस अवसर पर ग्राम प्रधान शिवशंकर चौरसिया द्वारा बच्चों एवं अभिभावकों को मिष्ठान का वितरण किया गया तथा हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने का निर्णय लिया गया।