स्वतंत्रता के 75वीं वर्षगांठ “आजादी का अमृत महोत्सव” के अवसर पर अखंड भारत के श्रृंगार की दिखी झलक
संतकबीरनगर जिले के जिला मुख्यालय स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी सहित अत्याधुनिक संसाधनों से लैस सूर्या हॉस्पिटल, जीपीएस पीजी व शुभी देवी महिला डिग्री कॉलेज में बड़े ही धूम्रपान औऱ हर्षोल्लास के साथ 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। सूर्या इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में संस्थान की संरक्षिका श्रीमती चन्द्रावती देवी और एक्जक्यूटिव एमडी श्रीमती सविता चतुर्वेदी ने संयुक्त रूप से झंडारोहण कर तिरेंगे को सलामी दी। इस दौरान प्रिंसिपल रविनेश श्रीवास्तव, वरिष्ठ शिक्षक नितेश द्विवेदी, वाइस प्रिंसिपल शरद त्रिपाठी, शुभी देवी कॉलेज के प्राचार्य डॉ चिंतामणि उपाध्याय, जीपीएस पीजी कॉलेज के प्राचार्य सीपी श्रीवास्तव और उपस्थित छात्र छात्राओं ने सामूहिक राष्ट्रगान गाया। ततपश्चात एकेडमी की संरक्षिका श्रीमती चन्द्रावती देवी और एक्जक्यूटिव एमडी श्रीमती सविता चतुर्वेदी ने माता सरस्वती की पूजन अर्चन करने के साथ पूर्वांचल के मालवीय कहे गए स्वर्गीय पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर स्वतंत्रता दिवस समारोह का शुभारंभ किया। 75वीं वर्षगांठ आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अखंड भारत की गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डालते हुए धूम मचा दी। इसके साथ ही साथ सूर्या हॉस्पिटल और जीपीएस तथा शुभी देवी कॉलेज में ध्वजारोहण कर सूर्या ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने तिरेंगे को सलामी दी। डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज हम स्वतंत्रता दिवस की 75वी वर्षगांठ को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे हैं। आज ही के दिन हमारे देश के वीर सपूतों ने अपने प्राण की आहुति देकर भारत को स्वतंत्रता दिलाई थी, ऐसे अमर सपूतों के प्रति श्रद्धा से मस्तक अपने आप ही झुक जाता है और हम सभी का कर्तव्य है कि हम अपने स्वतंत्र देश की रक्षा करें और देश का नाम विश्व में रोशन हो ऐसा कार्य करें । साथ ही साथ विद्यालय की प्रबंध निदेशिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी ने कहा कि आज हम जिस तिरंगे के छांव में खड़े हैं वह हमारे जीवन जीने के सही तरीके सिखाता है इस तिरंगे में केसरिया रंग साहस का तथा सफेद रंग शांति का और हरा रंग हरियाली एवं बीच में बने अशोक चक्र में निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। इसी क्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रविनेश श्रीवास्तव ने कहा कि भारत देश की संस्कृति और सभ्यता को हमें नमन करना चाहिए। इस शुभ अवसर पर राष्ट्र निर्माण देश के विकास और सम्मान बनाए रखने का संकल्प लेते हैं स्वतंत्रता दिवस की आप सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं। इस अवसर पर बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारत की संस्कृति की झलक जिसमें स्वागत गीत, डांडिया, ऐसा देश है मेरा, मिले सुर मेरा तुम्हारा, देश रंगीला और भी भावनृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में मंच का सफल संचालन विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य श्री शरद त्रिपाठी ने किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक सर्वश्री नितेश द्विवेदी, अशोक चौबे, बलिराम उपाध्याय, शिवचरण पांडे, तपस्या रानी सिंह, बबीता त्रिपाठी, प्रतिभा श्रीवास्तव, पल्लवी त्रिपाठी, नीलम गौतम, पलक श्रीवास्तव एवं अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।