सेमरियावां-जश्ने आजादी (स्वतंत्रता दिवस) का पर्व एवं आजादी का अमृत महोत्सव सेमरियावां विकासखंड के कडजा स्थित अवध गर्ल्स इंटर कालेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इसके पूर्व ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं
कालेज के चेयरमैन पूर्व आईएएस अब्दुल खालिक ने मुख्य अतिथि के तौर पर झंडारोहण किया तथा तिरंगे को सलामी दी।इस दौरान कालेज की छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर आजादी का जश्न मनाया तथा वीर शहीदों एवं क्रांतिकारियों को नमन किया।
मुख्यातिथि श्री अब्दुल खालिक ने अपने छात्र जीवन को याद करते हुए कहा कि पूर्व के समय में संसाधनों के अभाव में लोग उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते थे लेकिन आज के समय में बच्चों को बेहतर संसाधन के माध्यम से शिक्षित बनाने का शत-प्रतिशत प्रयास जारी है। उन्होंने अभिभावकों एवं छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि क्वालिटी एजुकेशन के माध्यम से शिक्षा के गिरते स्तर को सुधारा जा सकता है। उन्होंने कहा समय की हर हाल में कद्र होनी चाहिए । उन्होंने कहा कि इस नये सत्र विद्यालय नयी उर्जा और नये स्रोतों के साथ बेहतर शिक्षा के लिए अथक प्रयास कर रहा है जोकि अनवरत जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि विद्यालय को हर स्तर से बेहतर संसाधन उपलब्ध कराने के लिए विद्यालय परिवार प्रयासरत है और अपने लक्ष्य के प्रति संकल्पित है जिसमें छात्राओं समेत अभिभावकों का भी सहयोग चाहिए जिससे लक्ष्य प्राप्त हो सके।इस दौरान विद्यालय में बायोलॉजी तथा केमेस्ट्री की प्रयोगशाला का भी उद्घाटन किया गया ताकि छात्राओं को सभी प्रकार की जानकारियां उपलब्ध हो सके।इस अवसर छात्राओं को सम्मानित भी किया गया।इसके पूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अतिथियों का स्वागत किया तथा अपने संबोधन में कहा कि हम छात्राओं को बेहतर से बेहतर शिक्षा देने के लिए प्रयासरत हैं तथा इसके लिए संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि नयी तकनीत से छात्राओं को शिक्षा दी जाएगी तथा क्वालिटी एजुकेशन पर पूरा ध्यान दिया जाएगा।
इस अवसर पर नेशनल इंटर कालेज मूडाडीहाबेग के प्रधानाचार्य मुजीबुल्लाह,बुनियाद इंडिया के शोहेब अहमद खान, जामिया दरियाबाद के मैनेजर अतीकुर्रहमान नदवी, पूर्व प्रधानाचार्य इनामुल्लाह,,अबू बकर, मास्टर शब्बीर अहमद ,जमाल अहमद ,कमरे आलम सिद्दीकी,जहीर अहमद, जैनुललाह सेठ, पूर्व प्रधान अब्दुल अबुल,हाजी बशीर अहमद ,जफीर अली करखी, समेत भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।