सेमरियावां-विकासखंड के सेहुंडा में वृहस्पतिवार से शुरू हुए कीवी.मिनरल वाटर कबड्डी टुर्नामेंट के प्रथम मैच में उसराशहीद ने बाजी मारी।लेदवा एवं उसराशहीद के बीच हुए मैच में आधे घंटे के हुए खेल में उसराशहीद की टीम ने लेदवा की टीम को 27-18 से मात दी।इस दौरान मुख्यरूप से महताब अहमद,मसरूर अहमद,अल्ताफ अहमद,आजम बाबा,डींगुर,अरविंद कुमार,खलीलुल्लाह समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।