सेमरियावां-दुधारा थानाक्षेत्र के अंतर्गत बाघनगर बाजार,सेहुंडा और आसपास के ग्राम पंचायतों में एक लंगूर ने लगभग एक सप्ताह से जमकर उत्पात मचाया हुआ है तथा लोगों पर अचानक आक्रमण कर घायल कर रहा है।उक्त लंगूर ने अभीतक दर्जन भर से अधिक लोगों को घायल किया हुआ है। लोगों के अनुसार पिछले एक माह पहले भी इसी लंगूर ने जमकर दहशत फैलाई थी और उत्पात मचाया था लेकिन पुरानी बस्ती थानाक्षेत्र के एक गांव में पकड़कर उसको वनविहार बस्ती छोड़ दिया गया था लेकिन वह फिर से क्षेत्र में वापस आ गया और इस बार पहले अधिक रौद्र रूप में दिखाई दे रहा है और सीधा लोगों के मुंह पर हमला कर नोच लेता है। शुक्रवार को भी सेहुंडा निवासी लगभग 60 वर्षीय शफात हुसेन के ऊपर आक्रमण कर चेेेेहरा नोोच लिया जिससे उनके माथे पर आठ टांके लगाने पड़े।वृहस्पतिवार तथा बुधवार को उक्त लंगूर ने कई लोगों को घायल किया था।इससे पूर्व उसने बाघनगर बाजार स्थित खाद दुकानदार रामतीरथ चौधरी को नोंचा था जिनको टांके लगाने पड़े थे,इसी तरह अपनी दुकान पर बैठे लगभग 21 वर्षीय शिवम चौरसिया को उसने नोंचा था जिससे उसको भी कई टांके लगाने पड़े थे,बढया राजा निवासी रामसुभग को भी लंगूर ने मंगलवार को नोच लिया था।इसी प्रकार उसने कई अन्य लोगों को नुकसान पहुचाया।स्थानीय वन कर्मचारी ने संपर्क करने लंगूर को पकड़ने की कोई सुविधा न होने का हवाला देकर इनकार कर लिया।उक्त लंगूर से स्थानीय निवासियों में दहशत फैली हुई है। लोगों का कहना कि उक्त लंगूर कब,कहां और कैसे लोगों पर आक्रमण कर दे कुछ कहा नहीं जा सकता है और तो और अधिकतर स्थानीय लोगों ने बच्चों को घरों से निकालना बंद कर दिया है।वन विभाग के सीधे तौर इनकार करने पर लोग तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं तथा कह रहे कि आखिर उक्त विभाग जब एक लंगूर को नहीं पकड़ सकता है तो और अधिक क्या उम्मीद की जाए। इस संबंध में डीएफओ.जगदंबा प्रसाद ने बात करने पर बताया कि उनके विभाग के पास लंगूरों को पकड़ने के लिए कोई सुविधा नहीं है तथा स्थानीय स्तर पर ग्राम प्रधानों से संपर्क करने लंगूरों को पकड़ने वालों का नंबर उपलब्ध हो जाएगा।यही बात वन रेंजर राजेंद्र प्रसाद ने कही।वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि जब बंदर पकड़ने वाली टीम से संपर्क किया गया तो वह काफी अधिक रूपयों की मांग कर रहे हैं।