


संतकबीरनगर -जिले के दक्षिणांचल में स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान एसआर इंटरनेशनल एकेडमी में शनिवार को वर्तमान शैक्षणिक सत्र का पहला शिक्षक अभिभावक सम्मेलन आयोजित किया गया। संस्थान मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश चतुर्वेदी की निगहबानी में आयोजित इस सम्मेलन में अभिभावकों और शिक्षकों ने नौनिहालों के शैक्षणिक उन्न्नयन पर मंथन किया। विद्यालय में प्लेवे से लेकर 10वीं एवं 12वीं तक के छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम उनके अभिभावकों को दिखाया गया। अभिभावकों ने परीक्षा परिणाम देखकर कहा कि नए सत्र 2022-23 के प्रथम पायदान पर बच्चों ने बेहतर परिणाम दिया है, जो विद्यालय द्वारा दी गई सुविधाएं और कुशल शिक्षकों के मार्गदर्शन के कारण ही संभव हुआ है। उन्होंने उम्मीद जताया कि बच्चे आगे चलकर और भी बेहतर परिणाम देंगे। संस्थान के एमडी राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि ग्रामीण अंचल के नौनिहालों के टेलेंट को निखार कर उन्हें स्वर्णिम प्लेटफॉर्म पर पहुंचना ही संस्थान का लक्ष्य है। उन्होंने छात्र छात्राओं को जीवन में बेहतर और सच्चा इंसान बनने के लिया शिक्षा में पारंगत और ज्ञान से परिपूर्ण होने की अनिवार्यता से अवगत कराया। उन्होंने अभिभावकों को आश्वस्त किया कि उनके पाल्यों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा और बेहतर संस्कार उपलब्ध कराने के लिए कभी भी संसाधनों की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। सहायक प्रबंधक मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि शिक्षा सभी का मौलिक अधिकार है। संस्थान के बच्चों को शैक्षणिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाने में किसी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि विगत अन्य सत्रों की तरह ही आने वाले दिनों में भी संस्थान के नौनिहाल अपनी शैक्षणिक प्रतिभा की बदौलत बेहतर परिणाम हासिल करेंगे। इससे पहले जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव और पं सूर्य नारायण चतुर्वेदी पीजी कॉलेज के प्राचार्य वेद प्रकाश पांडेय के साथ एमडी राकेश चतुर्वेदी ने प्रत्येक क्लास में पहुंच कर टीचर्स और पैरेंट्स के साथ ही बच्चों से भी फीडबैक लिया। अभिभावकों से मिले सुझावों पर गंभीरता पूर्वक विचार करके सकारात्मक परिणाम देने का भरोसा भी दिलाया। इस दौरान प्रधानाचार्य देव गोस्वामी, प्रेम प्रकाश पांडेय, कृष्णा मिश्रा, हरिश्चंद्र यादव, एसएन शुक्ला, धर्मेंद्र चौरसिया, गजाला अंजुम, रुचि त्रिपाठी, रिवाना मुखिया, मिस मारिया आदि लोग मौजूद रहे।