संतकबीरनगर मे बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सपा नेता सुनील सिंह ने एडीजी से भेंट कर जिले के हालात को लेकर चर्चा की तथा एडीजी को ज्ञापन सौपा। इस दौरान गोरखपुर जिले के पूर्व पार्टी अध्यक्ष नगीना साहनी, अधिवक्ता सभा के जिम्मेदार और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। सपा नेता सुनील सिंह ने जनपद संतकबीरनगर जिले मे घटित हुए कई आपराधिक घटनाओ को लेकर एडीजी से बातचीत करने के साथ कोल्हुआ लकड़ा गांव मे निशाद परिवार को जिंदा जलाने के मुद्दे पर त्वरित कार्यवाई की मांग की।
जिले की ध्वस्त कानून व्यवस्ता के खिलाफ ज्ञापन देते हुए सपा नेता सुनील सिंह ने एडीजी पूरी करते हुए उनसे ये अनुरोध किया कि आप स्वयं खलीलाबाद के कानून व्यवस्था की समीक्षा करें । एडीजी ने आश्वासन दिया कि सम्पूर्ण घटना को गंभीरता से लिया जायेगा। सपा नेता सुनील सिंह की मांग पर गंभीर एडीजी ने तत्काल ही डी आई जी को कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए जिले मे भेज स्वयं भी जल्द संतकबीरनगर आने की बात कही। मीडिया से बातचीत के दौरान सपा नेता सुनील सिंह ने कहा कि आज एक प्रतिनिघि मण्डल के जरिये हम सपाइयों ने एडीजी को ज्ञापन सौपा है, यदि जल्द ही अपराध पर अंकुश नही लगा तो हम लोग सड़क से लेकर सदन तक आन्दोलन होगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी ।