संतकबीरनगर। नवागत जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने कलेक्ट्रेट के कार्यालयों व पटलो का निरीक्षण कर अधिनस्थ कर्मचारियों, पटल सहायकों को निर्देश दिया है कि सरकारी अभिलेखो को रखें दुरूस्त व साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखें। पटल सहायक पत्रावलियों के रख रखाव में लापरवाही न बरतें। अधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशों के पत्रों का निस्तारण समय से करें। आगे भी निरीक्षण का क्रम जारी रहेगा। बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) मनोज कुमार सिंह के साथ कलेक्ट्रेट स्थित समस्त कार्यालयों/पटलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सभी पटलों नजारत, अभिलेखागार, शस्त्रागार सहित अन्य कार्यालयों/पटलों पर कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों एवं पटल प्रभारी/सहायकों से परिचय प्राप्त करते हुए उनके कार्याे की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनके पटलों पर लम्बित पत्रावलियों को अविलम्ब निस्तारित करने एवं किसी भी पत्रावली को अनावश्यक रूप से पटल पर न रोकते हुए नियमानुसार गुणवत्तापरक निस्तारण करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों की उपस्थित पंजिका सहित सभी आवश्यक दस्तावेजों का अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर एवं कार्यालयों में नियमित साफ-सफाई के भी निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप सभी अधिकारी/कर्मचारी समय से कार्यालय में आये और अपने पटल का कार्य ससयम सम्पादित करें। उन्होंने विभिन्न पटलों पर कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों को उनके कार्य के प्रति कर्तव्यों का ईमानदारी से निष्ठापूर्ण निर्वहन करने हेतु प्रेरित भी किया। इस अवसर पर अतिरिक्त उपजिलाधिकारी रमेश चन्द्र, ओ0एस0डी0 बलदाऊ शर्मा, ईडीएम राकेश कुमार सिंह सहित कलेक्ट्रेट कर्मी आदि उपस्थित रहें।