संतकबीरनगर जिले के कलेक्ट्रेट सभागार मे जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह की अध्यक्षता में दुर्गापूजा नवरात्रि, दशहरा, बाराफात, दीपावली सहित आगामी त्योहारों को सौहार्दपूर्ण एवं आपसी भाई चारे के माहौल में मनाये जाने को लेकर पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद के विभिन्न विकास खण्डों और थाना क्षेत्रों से आये हुए शांति समिति के सदस्यों एवं सम्भ्रान्त व्यक्तियों का स्वागत करते हुए कहा कि जनपद संत कबीर नगर में विभिन्न समुदाय के त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं एक दूसरे की भावनाओं की कद्र करते हुए मिलजुल कर मनाये जाने की परम्परा रही है, उसी परम्परा का निर्वहन करते हुए हम सब इस बार भी दुर्गापूजा का त्योहार, मूर्तियों का विसर्जन, एवं आने वाले वाराफात त्योहार को भी शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित तरीके से मनायेगें। जिलाधिकारी ने कहा कि त्योहारों के दौरान सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था का पालन सुनिश्चित करने हेतु पुलिस एवं प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। शांति, सुरक्षा, कानून व्यवस्था, त्योहारों का मूल उद्देश्य भंग करने अथवा किसी भी अन्य तरीके से जैसे-व्हाट्सस्एप, फेसबुक, इन्स्टाग्राम व अन्य किसी सोशल मीडिया पर भ्रामक टिप्पणी करने या किसी भी तरह का अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध त्वरित एवं सख्त कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में शांति समिति के सदस्यों एवं दुर्गापूजा मंडली के आयोजकों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार ने नवरात्रि एवं दुर्गा पूजा के दौरान चाक-चौबंद पुलिस व्यवस्था का आश्वासन देते हुए कहा की त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए यद्यपि पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी फिर भी उन्होंने स्थानीय लोगों से इस व्यवस्था में पुलिस का सहयोग करने की अपील किया तथा कहा कि सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित किसी भी आशंका की स्थिति में वे स्थानीय पुलिस चौकी, थाने अथवा सीधा उनसे संपर्क कर सकते हैं।