संतकबीरनगर। शक्ति की आराधना का पर्व शारदीय नवरात्र शुरू होने के साथ ही मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ जुटने लगी है। देवी मंदिरों में भोर से ही श्रद्वालुओं का रेला पहुॅचने लगा है। मंदिरों में नवरात्र की भारी चहल-पहल शुरू हो गई है। मंदिरों में बनजे वाले घंट-घड़ियाल तथा आरती की ध्वनियों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है। इसके साथ ही नवरात्र व्रत और अनुष्ठान भी शुरू हो गए है। आज नवरात्र का पहला दिन होने के कारण मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी रही और धूप व अगरबत्ती की सुगंध से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। चारो ओर नवरात्र की धूम तथा चहल-पहल रही। शारदीय नवरात्र के अवसर पर खलीलाबाद के विभिन्न देवी मंदिरों को भव्य स्वरूप दिया गया है। मंदिर परिसर के वातावरण की दिव्यता के कारण इस मंदिर में भारी संख्या में श्रद्वालु पहुंच रहे है। देवी मंदिरों में भोर के पहले से ही व्रतियों एवं अन्य श्रद्वालुओं के लिए मंदिर के कपाट खोलने के साथ ही पूजा-अर्चना शुरू कर दे रहे हैं। आज नवरात्र का पहला दिन होने के कारण मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमडी तथा धूप व अमरबत्ती की सुगंध से पूरा वातावरण सुवासित व भक्तिमय हो गया। चारो ओर नवरात्र की धूम तथा चहल-पहल रही। शहर के देवी मंदिरों श्री समय जी माता मंदिर, मॉ सिद्विदा मंदिर के साथ ही वन देवी मंदिर उस्का कला सहित अन्य मंदिरो में भी भारी संख्या में भक्तों ने पूजा-अर्चना की और अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करने की प्रार्थना की। नवरात्र के प्रथम दिन समय माता मंदिर पर भोर से ही पूजा-पाठ करने के लिए भक्तगण की कतार लग गई थी। शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए भारी संख्या में महिला-पुरूष पुलिसकर्मी तैनात किए गए है। समय माता मंदिर सेवा समिति के पदाधिकारीगण भक्तों को माता के दर्शन तथा पूजा-पाठ करने में सहयोग दे रहे है। मंदिर के अन्दर लगे सीसीटीवी कैमरे से अराजक तत्वों पर भी नजर रखी जा रही है। मंदिर के बाहर नवरात्र के पूजा-पाठ सामग्रियों की दुकानें सज गई है। समय माता एवं मां सिद्विदा मंदिर, मां वन देवी सहित अन्य मंदिरों में आज श्रद्वालुओं की भारी भीड़ रही। समय माता मंदिर सेवा समिति के पदाधिकारी सहित अन्य लोग व्यवस्था में लगे रहे।