संतकबीरनगर। जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने सोमवार को जनपद के पुलिस प्रशासन के अधिकारियों सहित शांति कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक कर निर्देश दिया कि जनपद में नवरात्र, दुर्गा पूजा सहित सभी त्योहारों में कोई भी नई परम्परा नही लागू होगी। उन्होने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि सभी त्योहार में आपसी भाईचारा को बनाते हुए प्रेम सौहार्द के साथ सभी त्योहार मनाये। जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने कहा कि सभी त्योहारो को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। शासन के निर्देशो का पालन शक्ति के साथ कराया जायेगा। उन्होने कहा कि त्योहारो से जुड़े सम्बन्धित विभागो के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि बिजली, पानी, साफ-सफाई सहित अन्य कार्य समय से कराये जाय। उन्होने दुर्गा पूजा पण्डालो के स्थापना के लिए जो नियम निर्धारित है उसका पालन व्यवस्थापक लोग करें। ऐसा कोई कार्य न करें जिससे दूसरे को तकलीफ हो। उन्होने सभी धर्म के शांति कमेटी के पदाधिकारी सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि त्योहारो को सम्पन्न कराये जाने में अपना सहयोग प्रदान करें। जिससे कबीर की धरती पर सौहार्द बना रहे। पुलिस कप्तान सोनम कुमार ने शांति कमेटी की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि दुर्गा पूजा त्योहार सहित सभी त्योहारों में तेज ध्वनि के यंत्रो पर पूरी तरह से प्रतिबन्ध है और इसका पालन सभी को करना है। उन्होने कहा कि कानून व्यवस्था में खलल पैदा करने वालो पर सख्त कार्यवाही होगी। आम जनमानस अफवाहो से बचे। पुलिस सोशल मीडिया पर निगाह बनाये रखेगी। पुलिस फोर्स सार्वजनिक स्थानो पर तैनात रहेगी। इसके अलावा पैदल मार्च के लिए अलग से फोर्स लगायी गई है। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मनोज कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी खलीलाबाद अजय कुमार त्रिपाठी, धनघटा डॉ0 रवीन्द्र कुमार, तहसीलदार मेंहदावल निशा श्रीवास्तव, सीओ सदर अंशुमान मिश्र, सीओ धनघटा राम प्रकाश, मेंहदावल राजीव कुमार, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार, नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती संगीता वर्मा सहित समस्त थानाध्यक्ष एवं शांति कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।