संतकबीरनगर। खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के विधियानी मोड़ पर शनिवार की सुबह ट्रक की चपेट में आने से हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय बीए प्रथम वर्ष की छात्रा की मौत हो गई। जबकि उसकी सहेली घायल हो गई। घटना की सूचना पर पहुची ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा। जानकारी के अनुसार नैनाडीहा, एकमा निवासिनी विनीता मौर्या पुत्र लवकुश साईकिल से महाविद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने के लिए अपनी सहेली रूपम के साथ एक साईकिल पर आ रही है। विधियानी मोड़ पर पहुचते ही ट्रक की चपेट में आने से विनीता मौर्या की घटना स्थल पर मौत हो गई। पुलिस ने रूपम को जिला अस्पताल उपचार के लिए भेजवाया। इस घटना के बाद छात्र नेताओं में आक्रोश रहा। जगह-जगह छात्र नेताओं ने धरना देकर 15 लाख रूपये मुआवजा सहित अन्य मांग को रखा। छात्र नेताओं के आक्रोश को देखते हुए पुलिस प्रशासन एक्टिव रहा।