संतकबीरनगर। कम्पोजिट विद्यालय तामा ब्लॉक खलीलाबाद मे 2 अक्टूबर बहुत धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित करके हुआ। तदोपरान्त महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया। 2 अक्टूबर के अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय में इंस्पायर अवार्ड में प्रदेश स्तर पर चयनित 3 छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और उनके द्वारा बनाए गए माडल को देखकर अत्यंत प्रसन्न हुए और सराहना किया जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार पाण्डेय ने बच्चों को गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के पद चिन्हों पर चलने की सीख दी। इस अवसर पर डीसी रजनीश वैद्यनाथ, विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार, ए आर पी अमरेश चौधरी, शिक्षक संकुल, स्वतंत्र नरायण, कृष्ण चंद्र, देवेंद्र यादव और श्रीमती नीलम एवं अन्य विद्यालय के अध्यापक तथा विद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।