कांटे। संतकबीरनगर
हाईटेंशन की लाइन की चपेट में आकर सौरहा सिहोरवा के पूर्व प्रधान के भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे उपचार के लिए अपने निजी वाहन से नजदीकी अस्पताल लेकर गये।
विकास खण्ड सेमरियावा क्षेत्र के ग्राम सौरहा सिंहोंरवा निवासी 18 कृष्ण शर्मा पुत्र श्रवण कुमार गुरुवार की शाम को करीब 7 बजे के लगभग छत पर टहलने गया था तभी बगल से होकर निकली हाईटेंशन लाइन में छू जाने से वह करंट की चपेट में आ गया जिससे उसके शरीर में गंभीर चोटे आई और बुरी तरह झुलस भी गया। युवक के चीखने और चिल्लाने पर आसपास मौजूद लोगों की भीड़ मौके पर एकत्र हो गई। लोगों ने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी। वहीं एकत्रित लोगों ने घायल कृष्ण को आनन फानन से अपने वाहन से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहा उसका ईलाज चल रहा है ।
कांटे क्षेत्र में दर्जनों घरों से होकर गुजरी हाईटेंशन तार,खौफ मे रहते ग्रामीण
कांटे क्षेत्र में दर्जनों घरों से होकर हाईटेंशन लाइन करीब दर्जनों घरों के ऊपर से निकली है। बिजली की हाईटेंशन लाइन के तार जर्जर हैं। लाइन के झूलते तारों को सहारा देने के लिए लोगों ने खुद ही बांस लगा लिए हैं। लोगों ने बिजली की हाईटेंशन लाइन को हटाने के लिए कई बार बिजली कंपनी और जिले के आधिकारियों के पास गये लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस क्षेत्र में करीब 30 घर की छतों पर बिजली की हाईटेंशन झूल रही है। हाईटेंशन लाइन के कारण आर्थिक रूप से सक्षम लोग भी मकानों का निर्माण नहीं कर पा रहे हैं। ग्रामीण लोगों ने अफसरों से कई बार हाईटेंशन लाइन हटाने के लिए कहा, लेकिन उनकी कहीं सुनवाई नही हुई।