Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है         प्रतिदिन होती है दुर्घटनाये परेशानी से गुजरते है राहगीर   कांटे/ संत कबीर नगर- जिले के कांटे चौराहा से मुंडेरवा जाने वाली सड़क पूरी तरह जर्जर हो गई सड़क पे बड़े बड़े बड़े-बड़े गड्ढे और इट पत्थर का भंडार लगा हुआ है आने जाने वाले राहगीरों काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बारिस होने के बाद पूरे रोड पर सिर्फ गंदा पानी और कीचड़ जमा रहता है बड़े-बड़े गड्ढे होने की वजह से रोड दिखाई नहीं देता है जिससे राहगीर गड्ढे में पानी में फंस कर गिर जाते हैं जिनको थोड़ी बहुत छोटे भी आ जाते हैं स्थानीय लोगों ने बताया यह सड़क है एक बार कभी भी बनती है तो 2 से 4 महीने लगता है पूरी तरह फिर से जर्जर हो जाती है सही तरीके से सड़क की मरम्मत नहीं की जाती लोगों ने बताया एक नहीं कई बार मीडिया के माध्यम से प्रशासन से व अन्य अधिकारियों से इसकी शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है प्रतिदिन छोटी-मोटी दुर्घटनाएं होती हैं जिस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है कभी इसके चलते कभी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहा है कांटे-मुंडेरवा मार्ग_रिपोर्ट-प्रदीप अग्रहरि

 

 

 

 

प्रतिदिन होती है दुर्घटनाये परेशानी से गुजरते है राहगीर

 

कांटे/ संत कबीर नगर- जिले के कांटे चौराहा से मुंडेरवा जाने वाली सड़क पूरी तरह जर्जर हो गई सड़क पे बड़े बड़े बड़े-बड़े गड्ढे और इट पत्थर का भंडार लगा हुआ है आने जाने वाले राहगीरों काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बारिस होने के बाद पूरे रोड पर सिर्फ गंदा पानी और कीचड़ जमा रहता है बड़े-बड़े गड्ढे होने की वजह से रोड दिखाई नहीं देता है जिससे राहगीर गड्ढे में पानी में फंस कर गिर जाते हैं जिनको थोड़ी बहुत छोटे भी आ जाते हैं स्थानीय लोगों ने बताया यह सड़क है एक बार कभी भी बनती है तो 2 से 4 महीने लगता है पूरी तरह फिर से जर्जर हो जाती है सही तरीके से सड़क की मरम्मत नहीं की जाती लोगों ने बताया एक नहीं कई बार मीडिया के माध्यम से प्रशासन से व अन्य अधिकारियों से इसकी शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है प्रतिदिन छोटी-मोटी दुर्घटनाएं होती हैं जिस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है कभी इसके चलते कभी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!