👉ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की समीक्षा बैठक संपन्न
कमल की धार की धार को जनहित में करिए तेज-गोविंद राव
👉 शब्दों में जिम्मेदारी झलकनी चाहिए, क्योंकि आपको लोग पढ़तें हैँ -संजय द्विवेदी
संगठन की मजबूती पर साथी दें ध्यान-इंद्रजीत शुक्ला
पत्रकारों की हर समस्याओं में साथ खड़ा होगा संगठन-मो.अदनान
संतकबीरनगर। ग्रामीण पत्रकार एसोशियेशन की समीक्षा बैठक खलीलाबाद के ब्लाक सभागर में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष इंद्रजीत शुक्ला व संचालन मंडलीय प्रवक्ता सौरभ त्रिपाठी ने किया।मुख्य अतिथि व प्रांतीय उपाध्यक्ष कैप्टन वीरेंद्र सिंह ने कहा कि तहसील इकाईयों को सक्रिय करने के लिए प्रत्येक माह बैठक आयोजित किया जाय। सदस्य्ता संगठन की प्राणवायु है, इसका विस्तार करके जिम्मेदार पदाधिकारियों को संगठन का दायित्व दिया जाय।
गोरखपुर मंडलाध्यक्ष जय प्रकाश गोविंद राव ने कहा कि पत्रकारो के त्वरित सहायता के लिए आर्थिक कोष का निर्माण किया जाय, और जरूरत पड़ने पर पीड़ित साथी की मदत जा जाय। बस्ती मंडलाध्यक्ष डा. संजय द्विवेदी ने कहा कि पत्रकारों के स्वाभिमान की हरहाल में रक्षा होगी। शब्दों में जिम्मेदारी झलकनी चाहिए, क्योंकि आपको लोग गौर से पढ़तें है। आप खबरों , विज्ञापनों में प्रतिस्पर्धा कीजिये, किन्तु कोई ऐसा स्थान होना चाहिए जहां हम सब अपना दुःख दर्द शेयर कर सके। जिलाध्यक्ष इंद्रजीत शुक्ला ने कहा कि सभी साथी संगठन की मजबूती के लिए हमेशा प्रयासरत रहें।
संयोजक एवं खलीलाबाद ईकाई के अध्यक्ष मो.अदनान ने संगठन पत्रकारों की हर समस्याओं और विपदा में साथ है। उन्होंने कहा कि संगठन एक परिवार है और हम परिवार के साथ हैं।
इसके पूर्व जिलाध्यक्ष इंद्रजीत शुक्ला, तहसील अध्यक्ष खलीलाबाद मो.अदनान, तहसील अध्यक्ष धनघटा अकरम खान व तहसील अध्यक्ष मेंहदावल पी.एन. पाण्डेय द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृतिचिन्ह व अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रकाश वर्मा, कमर आलम अंसारी, सफीक अहमद व अभिषेक लाल ने पत्रकार पत्रकार एसोशियेशन की सदस्य्ता ग्रहण की
इस अवसर पर मोहम्मद आफ़ताब आलम,महेंद्र श्रीवास्तव,जफीर अहमद करखी, अतहरूलबारी,मसरूर खान, सत्य प्रकाश वर्मा, कमर कालम अंसारी, शफीक अहमद, अरशद चौधरी,शैलेष कुमार, आशुतोष मिश्र, सुनील कुमार श्रीवास्तव, भामरेन्द्र पाण्डेय, शैलेश कुमार, सुधीर शुक्ल, गोरखनाथ मिश्र, अश्विनी कुमार, आशुतोष तिवारी, सुधीर कुमार दुबे, यशवंत सिंह, घनश्याम तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।