संतकबीरनगर। जनपद के मेंहदावल तहसील के ग्राम केवटलिया निवासी एक किसान की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से घटना स्थल पर मृत्यु हो गई। घटना की सूचना पर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनिल त्रिपाठी मृतक किसान के घर पहुचकर परिवारजनों को ढाढस बंधाते हुए शोक संवेदना व्यक्त किया। जानकारी के अनुसार केवटलिया निवासी देवता पुत्र स्व0 रामवृक्ष निषाद कृषि कार्य हेतु खेत में गये हुए थे इस दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मृत्यु हो गई।